New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/06/78-BernardCazeneuvenew.jpg)
photo credit - @BCazeneuve/twitter
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने मंगलवार को पूर्व गृह मंत्री बर्नार्ड केजनेव को नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त कर दिया है । केजनेव प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स का स्थान लेंगे। मीडिया ने इसकी जानकारी दी।
Advertisment
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, एलिसी पैलेस की केजनेव की नियुक्ति की घोषणा वाल्स के राष्ट्रपति ओलांद को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राष्ट्रपति कार्यालय छोड़ने के चंद मिनटों बाद की गई।
एलिसी के एक प्रवक्ता ने कहा, "मैनुएल वाल्स ने इस्तीफा सौंप दिया है और राष्ट्रपति ने बर्नार्ड केजनेव को नए प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्त किया है।"
Source : IANS