/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/26/59-PakBlast.jpg)
फाइल फोटो
पाकिस्तान के मोहमंद इलाके में सेना मुख्यालय पर हुए फिदायीन हमले में कम से कम चार आतंकियों को मार गिराया है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की पीआर ईकाई आईएसपीआर ने हमले बताया कि हमले में फ्रंटियर कार्प्स के दो सैनिक भी मारे गए हैं।
आईएसपीआर ने कहा कि सुरक्षा बलों ने हमले को टाल दिया और हमले में शामिल चारों फिदायीन को मार गिराया है। हमले में फ्रंटियर कार्प्स के 14 जवान घायल हुए हैं।
आतंकी संगठन जमात उल अहरर ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएसपीआर ने कहा, 'फिदायीन जैकेट पहने आतंकियों ने रक्षा प्रतिष्ठान पर हमला करते हुए मस्जिद के भीतर छिपने की कोशिश की।' बाद में सुरक्षा बलों ने इलाके की घेरेबंदी कर आतंकियों को मार गिराया।
मोहमंद पाकिस्तान के उन सात जनजातीय इलाकों में है जो अल कायदा और तालिबान आतंकियों का गढ़ रहा है। सेना जून 2014 से आतंकियों के सफाये के लिए ऑपरेशन जर्ब ए अज्ब चला रही है। पिछले साल सितंबर में मोहमंद इलाके में ही आतंकियों ने फिदायीन हमले में नमाज पढ़ रहे 24 लोगों को मार दिया था।
HIGHLIGHTS
- मोहमंद इलाके में सेना मुख्यालय पर हुए फिदायीन हमले में चार आतंकी की मौत
- फिदायीन हमले में पाकिस्तानी सेना के 2 जवानों की मौत
Source : News Nation Bureau