/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/03/32-Pakistan-High-Commission-Abdul-Basit.jpg)
पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित (फाइल फोटो)
नई दिल्ली में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भारत को शुक्रिया कहा है। अपने चार साल के कार्यकाल पूरा करने के बाद बासित पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए। उनकी जगह सोहेल महमूद अब यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
कार्यकाल पूरा होने के बाद पाकिस्तान जाने से पहले उन्होंने ट्वीट किया, 'शुक्रिया भारत और सभी चीजों के लिये शुक्रिया। उच्चायोग के प्रवक्ता ने बताया कि बासित दोपहर दिल्ली से रवाना हुए और पाकिस्तान पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान ने बासित को 2014 में भारत में उच्चायुक्त बनाकर भेजा था। बासित के जाने के बाद सोहेल महमूद अब इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। बताया जा रहा है कि वह अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।
Goodbye India and thanks for everything.
— Abdul Basit (@abasitpak1) August 2, 2017
बासित के कार्यकाल को याद करते हुए पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रवक्ता ख्वाजा माज ने कहा, 'मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से उनके दो खास गुण बेहद अहम हैं, पहला उनका मानसिक संतुलन और दूसरा आक्रामक मीडिया का सामना करने के दौरान भी अपना आपा नहीं खोने का गुण।'
इसे भी पढ़ेंः 'कुलभूषण जाधव भारतीय जासूस लेकिन सैय्यद सलाहुद्दीन आतंकी नहीं'
बता दें कि भारत में कार्यकाल पूरा करने से कुछ ही दिन पहले बासित ने कहा था, 'गतलफहमियों को दूर करने के लिए हमारे बीच बातचीत जरूरी है।'
बासित ने कहा था, 'दोनों देशों के लिए आपस में बातचीत करना जरूरी है। दोनों देशों हमेशा के लिए शत्रुता के साथ नहीं रह सकते। बातचीत नहीं करना या सामान्य संबंध नहीं रखना अस्वाभाविक है। बातचीत के लिए दरवाजे खुले रखना निश्चित रूप से दोनों पक्षों की जिम्मेदारी है।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान जाने से पहले बासित ने भारत को कहा शुक्रिया
- चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद पाकिस्तान हुए रवाना
Source : News Nation Bureau