Advertisment

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को पड़ा दिल का दौरा, डॉक्‍टरों ने कड़ी की निगरानी

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दिल का दौरा पड़ा है. वे पहले से ही लाहौर के सर्विसेज अस्पताल में भर्ती हैं. दिल के दौरे के बाद डॉक्टरों ने निगरानी और भी कड़ी कर दी है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को पड़ा दिल का दौरा, डॉक्‍टरों ने कड़ी की निगरानी

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को पड़ा दिल का दौरा( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दिल का दौरा पड़ा है. वे पहले से ही लाहौर के सर्विसेज अस्पताल में भर्ती हैं. दिल के दौरे के बाद डॉक्टरों ने निगरानी और भी कड़ी कर दी है. हालांकि डॉक्‍टरों ने इसे माइनर अटैक बताया है, लेकिन डॉक्‍टरों ने यह भी कहा है कि नवाज शरीफ का ईसीजी, कार्डियोग्राफी टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही गंभीरता का पता चलेगा. करप्शन केस में सजा काट रहे नवाज शरीफ का जेल में ही ब्लड प्लेटलेट काउंट गिरकर 12 हजार पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें : आधार से लिंक करानी होगी प्रॉपर्टी, मोदी सरकार लाने जा रही है कानून

लाहौर हाईकोर्ट ने एक दिन पहले ही चौधरी शुगर मिल भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को स्‍वास्‍थ्‍य के आधार पर जमानत दी थी. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने अपने भाई नवाज शरीफ की रिहाई के लिए जमानत अर्जी दायर की थी. नवाज शरीफ अभी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की हिरासत में लाहौर के सर्विसेज अस्पताल में भर्ती हैं.

यह भी पढ़ें : रॉबिन उथप्पा की टीम पर स्पॉट फिक्सिंग का साया, कोच और बल्लेबाज गिरफ्तार

मेडिकल बोर्ड ने गुरुवार को नवाज शरीफ के चेकअप के बाद कहा था, पीएमएल-एन के प्रमुख एक्यूट इम्यून थ्रोम्बोसाइटोपेनिक परप्यूरा (आईटीपी) से जूझ रहे हैं और उन्हें स्वस्थ होने में सप्ताह भर का समय लगेगा. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, एक डॉक्टर ने कहा कि बीमारी की पुष्टि होने के बाद इलाज शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी का पाकिस्तान में इलाज संभव है और नसों के माध्यम (इंट्रावेनस) से इलाज शुरू हो गया है.

(With IANS Input)

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

pakistan Nawaj Sharif
Advertisment
Advertisment
Advertisment