इन महिलाओं से रहा है Imran Khan का अफेयर, 42 की उम्र में किया पहला निकाह

इमरान खान की उम्र  70 वर्ष है. क्रिकेट की तरह उनका राजनतिक कैरियर भी लोकप्रिय रहा है. इसके साथ उनकी  निजी जिंदगी भी चर्चाओं में रही है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Imran Khan

imran khan( Photo Credit : social media )

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को पाक रेंजर्स ने कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि सेना पर दिए विवादित बयानों के कारण  वे पाक सरकार के निशाने पर थे. सत्ता हाथ से जाने के बाद से इमरान खान लगातार सेना और शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते रहे हैं. इमरान खान की उम्र 70 वर्ष है. क्रिकेट की तरह उनका राजनतिक कैरियर भी लोकप्रिय रहा है. इसके साथ उनकी निजी जिंदगी भी चर्चाओं में रही है. अपने पूरे जीवनकाल में उनके कई महिलाओं के साथ अफेयर हुए. उन्होंने तीन शादियां रचाईं.   

Advertisment

बेनजीर भुट्टो से थे रिश्ते 

पाकिस्तान के पूर्व पीएम का बेनजीर भुट्टो के साथ अफेयर रहा है. दोनों एक साथ ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ा करते थे. मगर कुछ वजहों के कारण दोनों का निकाह नहीं हो सका. इमरान खान की बायोग्राफी में इस रिश्ते का जिक्र है. बायोग्राफी के अनुसार, 1975 में दोनों की मुलाकात हुई थी. इस दौरान दोनों काफी करीब आ गए थे. 

 

publive-image

भारतीय अभिनेत्री से जुड़ा नाम 

70 के दशक की मशहूर बॉलिवुड अभिनेत्री जीनत अमान से भी इमरान खान के रिश्ते रहे हैं. इमरान खान ने 70-80 के दशक में भारत का दौरान किया था. इस बीच दोनों करीब आए, रोमांस की चर्चा विदेशी मीडिया तक भी पहुंची. हालांकि यह प्यार शादी तक नहीं पहुंच पाया. 

publive-image

शादी के नौ साल बाद अलग हुए

इमरान खान ने जेमिमा से प्रेम विवाह किया था. मगर शादी के नौ साल बाद दोनों वर्ष 2004 में अलग हो गए. जेमिमा ने इमरान से निकाह करने के लिए इस्लाम धर्म को अपना लिया. इस शादी से दोनों को दो 2 बेटे सुलेमान और कासिम हुए. शादी के समय इमरान और जेमिमा के बीच बड़ा ऐज डिफ्रेंस था. इमरान उस समय 42 साल के थे. वहीं जेमिमा 21 साल की थीं.

publive-image

2015 में रेहम से किया निकाह

जेमिमा से अलग होने के बाद इमरान खान ने साल 2015 में बीबीसी की न्यूज एंकर रेहम खान से शादी कर ली. 41 वर्षीय रेहम एक वेदर जर्नलिस्ट के साथ न्यूज एंकर की भूमिका निभा रहीं थीं.  उनकी पहली शादी से तीन बच्चे हैं. यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. दस माह बाद तलाक को गया. 

2018 तीसरी निकाह किया 

2018 में इमरान खान ने बुशरा बीवी से निकाह किया. खान ने प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने से छह महीने पहले शादी की थी. बुशरा बीबी की यह दूसरी शादी है. इससे पहले वह खावर मेनका की पत्नी थी. खावर मेनका बेनजीर भुट्टो के मंत्रिमंडल में एक पूर्व संघीय मंत्री थे. 

सीता वाइट से रहा संबंध

इमरान का रिश्ते सीता व्हाइट से भी रहे. सीता ने जून, 1992 में एक बच्ची को जन्म दिया था. इसका नाम ताइरियन रखा. इमरान खान ने पहले इसे अपनी बच्ची मानने से मना कर दिया था. इसके बाद 1997 में पितृत्व टेस्ट में इस बच्ची के पिता रूप में पुष्टि हुई थी. बाद में सीता की मौत हो गई. इसके बाद इमरान ने ताइरियन को अपना  लिया था.

 

HIGHLIGHTS

  • क्रिकेट की तरह उनका राजनतिक कैरियर भी लोकप्रिय रहा
  •  इमरान खान की निजी जिंदगी भी चर्चाओं में रही है
  • 2018 में इमरान खान ने बुशरा बीवी से निकाह किया
newsnation affair Imran Khan affair पाकिस्तान imran-khan PM Imran Khan affair pakistan newsnationtv
      
Advertisment