logo-image

NITI आयोग की पूर्व अधिकारी चेष्ठा कोचर की लंदन में मौत, साइकलिंग के दौरान डंपर ने कुचला

उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली चेष्ठा लंदन में पीएचडी कर रही थीं. साइकिलिंग के दौरान वह एक वाहन की चपेट में आ गई. लंदन जाने से पहले वह ग्ररुग्राम में रहती थीं.

Updated on: 25 Mar 2024, 01:52 PM

नई दिल्ली:

NITI आयोग की पूर्व कर्मचारी चेष्ठा कोचर की लंदन में मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइकलिंग के दौरान कचरा उठाने वाली गाड़ी लॉरी ने अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान उनके पति प्रशांत भी साइकलिंग कर रहे थे. वह कुछ दूर आगे थे. जैसे ही डंपर ने चेष्टा को चपेट में लिया की तेज आवाज आई. प्रशांत थोड़ी दूर जाकर अपनी साइकिल रोकी और पीछे मुड़कर देखा तो साइकिल के साथ एक शव पड़ा था. वह दौड़कर पास में आए और देखा तो पत्नी चेष्टा का शव पड़ा हुआ था. उसे देखते ही वह बदहवास हो गए. 

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने सोशल मीडिया एक्स पर हादसे की जानकारी साझा की. अमिताभ कांत ने लिखा, ''चेष्टा कोचर ने मेरे साथ नीति आयोग के एक कार्यक्रम में काम किया था. वह एक यूनिट में थीं और बिहेवियरल साइंस में लंदन से पीएचडी कर रही थी. लंदन में साइकिल चलाते समय एक दुर्घटना में उनका निधन हो गया. वह प्रतिभाशाली, मेधावी और बहादुर थीं और हमेशा जीवन से भरपूर थीं. बहुत जल्दी चली गई. RPI''

उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली चेष्ठा लंदन में पीएचडी कर रही थी. लंदन जाने से पहले वह गुरुग्राम में पढ़ाई करती थी. वह पिछले साल सितंबर में PhD के लिए लंदन गईं थीं.  इससे पहले वह NITI आयोग में काम करती थीं, जहां उन्होंने बिहेवियरल साइंसेज के लिए नज यूनिट भी स्थापित किया था