अगर 2019 में नहीं जीते पीएम मोदी तो विकास की रफ्तार को लगेगा झटका: जॉन चैंबर्स

अमेरिकी उद्योग जगत का मानना है कि भारत में अगर 2019 को लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार चुनकर नहीं आती है तो देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था और विकास की रफ्तार को बड़ा झटका लग सकता है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अगर 2019 में नहीं जीते पीएम मोदी तो विकास की रफ्तार को लगेगा झटका: जॉन चैंबर्स

भारत-अमेरिका स्ट्रेटेजिक समिट के चेयरमैन जॉन चैंबर्स

अमेरिकी उद्योग जगत का मानना है कि भारत में अगर 2019 को लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार चुनकर नहीं आती है तो देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था और विकास की रफ्तार को बड़ा झटका लग सकता है।

Advertisment

भारत-अमेरिका स्ट्रेटेजिक समिट के चेयरमैन जॉन चैंबर्स ने भारतीय मीडिया के एक दल की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब के बदले में यह बात कही। 

उन्होंने कहा,' भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और शानदार विकास की रफ्तार को बड़ा झटका लग सकता है अगर पीएम मोदी 2019 में फिर से नहीं चुने जाते हैं।' 

चैंबर्स ने कहा कि मुझे लगता है पीएम मोदी ने भारत के विकास को सही दिशा में ले जानें का काम किया है और इसे बनाए रखने की काबिलियत भी सिर्फ उन्हीं के पास है।

उन्होंने कहा,' मुझे लगता है कि उन्हें अपने विजन को पूरा करने का मौका न देना भारतीयों के लिए बड़ी खतरे की बात होगी।'

और पढ़ें: महबूबा मुफ्ती ने कहा, अगर बीजेपी ने पीडीपी को तोड़ने की कोशिश की तो और सलाउद्दीन पैदा होंगे

आईटी उपकरण बनाने वाली शीर्ष कंपनी सिस्कों के पूर्व चेयरमैन और सीईओ जॉन चैंबर्स का मानना है कि भारत के पास दुनिया का सबसे मजबूत विकास-समावेशी देश बनने का मौका है।

चैंबर्स ने गुरुवार को भारत-अमेरिका स्ट्रेटेजिक समिट के मौके से पर यह बात की।

इस मौके पर जब उनसे यह पूछा गया कि क्या होगा अगर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी का सरकार वापस सत्ता में नहीं आ पाती है।

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी बड़े ही बहादुर नेताओं में से एक हैं जो कि हर रोज अपने देश के लोगों के भविष्य को बेहतर बनाने के सपने के साथ उठते हैं। चैंबर्स ने कहा कि इसका प्रभाव दोनों देश के बीच द्विपक्षीय रिश्तों पर भी पड़ेगा।

और पढ़ें: 'हिंदू पाकिस्तान' टिप्पणी विवाद: शशि थरूर ने कहा- कुछ तो लोग कहेंगे

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Cisco Systems PM modi john chambers
      
Advertisment