भूटानी प्रधानमंत्री की गलत तस्वीर डालने पर पूर्व प्रधानमंत्री ने दो भारतीय चैनलों की आलोचना की

भूटानी प्रधानमंत्री के आगमन पर एक समाचार चैनल ने भूटान की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार शेरिंग वांगचुक की तस्वीर दिखाई और नाम प्रधानमंत्री का दिखाया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भूटानी प्रधानमंत्री की गलत तस्वीर डालने पर पूर्व प्रधानमंत्री ने दो भारतीय चैनलों की आलोचना की

भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए भूटान के मौजूदा प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग की तस्वीर की जगह गलत तस्वीरों का इस्तेमाल करने पर दो भारतीय टीवी चैनलों की आलोचना की है और इसे अपने देश का अपमान बताया है. भूटानी प्रधानमंत्री के आगमन पर एक समाचार चैनल ने भूटान की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार शेरिंग वांगचुक की तस्वीर दिखाई और नाम प्रधानमंत्री का दिखाया. एक अन्य चैनल ने तोबगे की तस्वीर प्रसारित की और उन्हें भूटान का मौजूदा प्रधानमंत्री बताया. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: चीन के खिलाफ इस मामले में भारत के साथ आ सकता है भूटान, पढ़ें पूरी खबर

तोबगे ने गुरुवार को ट्वीटर पर नाराजगी जाहिर करते हुए दो स्क्रीनशॉट साझा किये हैं. उन्होंने कहा, 'अगर अन्य कोई देश भारत के प्रधानमंत्री की गलत तस्वीर डाल दे तो भारत का मीडिया नाराज हो जाएगा. उसके बाद भी जब हमारे प्रधानमंत्री की पहचान की बात आती है तो वे लगातार खुद को शर्मिंदा कर रहे हैं और हमारा अपमान कर रहे हैं.'

तोबगे ने कहा, 'भूटान छोटा हो सकता है, लेकिन भारत का करीबी पड़ोसी और बहुत अच्छा मित्र है.' इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीयों ने खेद प्रकट किया है.

पूर्व पीएम तोबगे ने अपने प्रधानमंत्री की तस्वीर डालते हुए बाद में कहा, 'समर्थन देने के लिए कई भारतीयों को मेरा शुक्रिया.'

Source : PTI

Bhutan Bhutan PM Lotay Tshering Indian Tv channels PM Narendra Modi Tshering Tobgay
      
Advertisment