logo-image

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश का 94 साल की उम्र में निधन

अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू.बुश का 94 वर्ष का आयु में ह्यूस्टन में निधन हो गया.

Updated on: 01 Dec 2018, 04:09 PM

वाशिंगटन:

अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू.बुश का 94 वर्ष का आयु में ह्यूस्टन में निधन हो गया. उनके प्रवक्ता जिम मैकग्रैथ ने इसकी जानकारी दी. वह देश के 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के पिता थे. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, उनका निधन शुक्रवार रात को हुआ. लगभग आठ महीने पहले ही उनकी पत्नी बारबरा बुश (73) का निधन हुआ था. उनकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, बुश पार्किं सन बीमारी से पीड़ित थे, जिस वजह से वह बीते कुछ सालों में व्हीलचेयर या मोटोराइज्ड स्कूटर का इस्तेमाल करते थे. 

वह बीते कुछ महीनों से अस्पताल में बार-बार भर्ती भी हो रहे थे. अप्रैल में उनकी पत्नी के निधन के एक दिन बाद उनके खून में फैले संक्रमण का इलाज किया गया था. रिपब्लिकन बुश 1989 से 1993 तक देश के राष्ट्रपति रहे. बुश कुशल नौकरशाह और राजनयिक थे. बारबरा बुश का जून 8, 1925 को जन्म न्यूयॉर्क शहर में बारबरा पीयर्स के रूप में हुआ था.

1945 में उन्होंने जॉर्ज एच डब्लू बुश से शादी की और 1989- 1993 तक संयुक्त राज्य की पहली महिला के रूप में सेवा की. उन्होंने 1981 से 1989 तक संयुक्त राज्य की दूसरी महिला के रूप में सेवा की। बारबरा बुश ने बारबरा बुश फाउंडेशन की स्थापना की.