पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा, धर्मांतरण और दूसरे के धार्मिक स्थलों पर हमला इस्लाम में अपराध

होली के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि किसी का धर्मांतरण या दूसरे के धार्मिक स्थलों पर हमला इस्लाम के खिलाफ है।

होली के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि किसी का धर्मांतरण या दूसरे के धार्मिक स्थलों पर हमला इस्लाम के खिलाफ है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा, धर्मांतरण और दूसरे के धार्मिक स्थलों पर हमला इस्लाम में अपराध

होली समारोह में नवाज शरीफ

होली के मौके पर इस्लामाबाद में आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि किसी का धर्मांतरण या दूसरे के धार्मिक स्थलों पर हमला इस्लाम के खिलाफ है।

Advertisment

नवाज शरीफ ने कहा, 'इस्लाम में हर इंसान को महत्व दिया गया है, चाहे वह किसी भी जाति, संप्रदाय या धर्म का हो। मैं यह साफ कहना चाहता हूं कि किसी का जबरन धर्मांतरण करवाना अपराध है और यह हमारा फर्ज है कि हम अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करें।'

उन्होंने कहा, 'धर्मांतरण और दूसरे के धार्मिक स्थलों पर हमला इस्लाम में अपराध है।' आपको बता दें की पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर हमले और हिंदू महिलाओं के जबरन धर्मांतरण की कई घटनाएं होती रही हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री शरीफ का यह बयान काफी अहमियत रखता है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में लड़ाई आतंकवादियों और ऐसे लोगों के बीच है जो देश की तरक्की चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में धर्म को लेकर कोई लड़ाई नहीं है। अगर कोई लड़ाई है तो वह आतंकवादियों, धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करने वालों, मासूम लोगों को मारने वालों और देश का विकास न चाहने वालों के खिलाफ है।'

और पढ़ें: पाकिस्तान में संसदीय सम्मेलन में शामिल हुआ भारत

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान इसलिए अस्तित्व में नहीं आया कि वह किसी धर्म के खिलाफ था। पाकिस्तान में किसी धर्म को छोटा या कम समझना गलत है। मैं ऐसा पाकिस्तान चाहता हूं जहां हर धर्म के लोगों के लिए समान अवसर हों और वे खुद को और अपने परिवार को एक अच्छी जिंदगी दे सकें। पाकिस्तान में सभी के लिए शांति और सुरक्षा हो।'

और पढ़ें: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा पाकिस्तान की विदेश नीति का हिस्सा है आतंकवाद

और पढ़ें: हिजाब पहनने वालों को नौकरी से निकाल सकती हैं कंपनियां

HIGHLIGHTS

  • नवाज शरीफ ने कहा, धर्मांतरण और दूसरे के धार्मिक स्थलों पर हमला इस्लाम में अपराध है
  • पाक पीएम ने कहा, पाकिस्तान इसलिए अस्तित्व में नहीं आया कि वह किसी धर्म के खिलाफ था
  • इस्लामाबाद में होली पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ

Source : News Nation Bureau

pakistan Nawaz Sharif islam holi Conversion
      
Advertisment