इंडोनेशिया में बाढ़ का कहर, हजारों लोग प्रभावित

इंडोनेशिया में बाढ़ का कहर, हजारों लोग प्रभावित

इंडोनेशिया में बाढ़ का कहर, हजारों लोग प्रभावित

author-image
IANS
New Update
Flood wreak

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

इंडोनेशिया के मध्य कालीमंतन प्रांत के कटिंगन जिले के 13 उप-जिलों में बाढ़ से 15,439 घर जलमग्न हो गए हैं और 25,443 लोग प्रभावित हुए हैं। देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) ने यह जानकारी दी।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को बीएनपीबी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी के हवाले से कहा, पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के कारण कटिंगन और सांबा नदियां उफान पर हैं।

794,100 हेक्टेयर क्षेत्र में आई बाढ़ में 78 स्कूल, 36 चिकित्सा सुविधाएं, 40 कार्यालय भवन और 67 पूजा घर जलमग्न हो गए।

अधिकारियों ने निकासी चौकियों की स्थापना की है, जहां खाद्य पदार्थ, चटाई और कंबल वितरित किया जा रहा है, लेकिन बाढ़ की सड़कों से राहत सहायता की डिलीवरी बाधित होती है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment