भारी बारिश से तबाह नेपाल को पुननिर्माण के लिए 22 करोड़ रुपये की जरूरत

बीते दिनों नेपाल में हुई भारी बारिश ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. इस दौरान करीब 90 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. अधिकारियों के अनुमान के अनुसार देश के पुनर्निमाण के लिए और इसे फिर से बसाने के लिए करीब 22 करोड़ रुपये की जरूरत है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
भारी बारिश से तबाह नेपाल को पुननिर्माण के लिए 22 करोड़ रुपये की जरूरत

Nepal flood

बीते दिनों नेपाल में हुई भारी बारिश ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. इस दौरान करीब 90 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. अधिकारियों के अनुमान के अनुसार देश के पुनर्निमाण के लिए और इसे फिर से बसाने के लिए करीब 22 करोड़ रुपये की जरूरत है. द काठमांडू पोस्ट की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ और भूस्खलन से जुलाई के दूसरे सप्ताह में देश के पूर्वी हिस्सों में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. सड़क विभाग के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, संरचनाओं को ठीक करने और पुनर्वास की लागत लगभग 22 करोड़ रुपये होगी.

Advertisment

और पढ़ें:भारत ने सीमा पार रेल परियोजना की अंतिम परियोजना रिपोर्ट नेपाल को सौंपी

लगातार हुई बारिश से आई आपदा में 50 से ज्यादा सड़कें और पुल ध्वस्त हो गए हैं. सड़क विभाग के प्रवक्ता शिव हरी सपकोटा ने कहा, 'बारिश का दौर जारी है, ऐसे में आने वाले दिनों में और कई संरचनाओं के ध्वस्त होने की आशंका है.'

उन्होंने आगे कहा, 'देश के पश्चिमी हिस्सों में हालांकि ज्यादा बारिश नहीं हुई है, लेकिन फिर भी हमें संभावित नुकसान के लिए तैयार रहना चाहिए.' विभाग ने बताया कि राजमार्ग और सड़कों की हालत खराब हो चुकी है, ऐसे में बिना मरम्मत हम उस पर परिवहन की मंजूरी देते हैं तो वाहनों की आवाजाही से दुर्घटना होने का खतरा है.

ये भी पढ़ें: नेपाल ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद का किया अनुरोध

देश में हर साल मानसून के दौरान बाढ़ से सड़कें और पुल ध्वस्त हो जाते हैं. द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सड़क विभाग ने बताया कि हर साल सड़क और पुल के रखरखाव पर करीब 40 से 50 लाख रुपये का खर्च आता है.

World News Rain nepal Flood In Nepal flood monsoon
      
Advertisment