नेपाल में बाढ़ का कहर ज़ारी है । अब तक इसकी चपेट में 64 लोगों की मौत हो गई है और साथ ही विभिन्न जिलों में 53 लोग लापता भी हो गए है।
गृह मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 'नेपाल में पिछले तीन दिनों में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है।'
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तराई क्षेत्र के निचले इलाकों के विभिन्न जिलों में कम से कम 53 लोग लापता हो गए हैं।
बाढ़ और भूस्खलन की वजह से तराई क्षेत्र में काफी तबाही हुई है। हजारों परिवार बेखर हो गए है और साथ ही संपत्ति, मवेशी और फसलों का भी काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : नेपाल के सौराहा में बाढ़ का कहर, 200 भारतीयों समेत 600 पर्यटक फंसे
मंत्रालय ने कहा, 'मैदानी इलाकों में दर्जनों जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 35,000 घरों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है और 1000 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।'
काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस इलाके के कई शहर बाढ़ की चपेट में हैं।
वहीं पुलिस और सेना के जवान शनिवार से ही बचाव कार्य में लगे हुए हैं। लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से बचाव अभियान में बाधा आ रही है।
यह भी पढ़ें : गोरखपुर हादसा पर अमित शाह के बिगड़े बोल, कहा- देश में पहली बार नहीं हुआ ऐसा हादसा
HIGHLIGHTS
- 35,000 घरों में बाढ़ का पानी भरा और 1000 घर हुए क्षतिग्रस्त
- तराई क्षेत्र के निचले इलाकों के विभिन्न जिलों में कम से कम 53 लोग लापता
Source : IANS