Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई और आर्थिक तंगी का दौर जारी है. लोगों के पास खाने के लिए सामान नहीं है इसके साथ ही सामानों की कीमतें आसमान छूते जा रही हैं. पाकिस्तान इन परेशानियों से जूझ ही रहा था कि उसके ऊपर एक और मुसीबत सामने आ खड़ी हो गई. इसकी वजह से पाकिस्तान के लोगों का बुरा हाल हो रखा है. दरअसल, पाकिस्तान पर ये आफत आसमानी बारिश के रूप में आई है. पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण बारिश का दौर जारी है. इस बारिश की वजह से वहां की सभी गलियां और सड़के तालाब में तब्दील हो गई हैं. कई जगह तो सड़कें बह चुकी हैं.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बारिश की बाद वहां के लोगों का हाल बेहद खराब हो चुका है. आलम ये है कि सरकार को बलूचिस्तान के लिए आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी है. इस बारिश की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों में अब तक 39 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. जानकारी के मुताबिक सिर्फ रविवार को ही 12 लोगों की मौत खैबर पख्तूनख्वा इलाके में हो गई. इसके अलावा बलूचिस्तान में 2 और पंजाब में 4 लोगों की मृत्यु हो गई. मीडिया रिपोर्ट की माने तो बलूचिस्तान के मकरान में रविवार को भी भीषण बारिश का दौर जारी रहा इसके साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने की घटनाएं देखने को मिली. इसकी वजह से अलग-अलग घटनाओं में दो और लोगों की जान चली गई.
आपातकाल घोषित
मीडिया रिपोर्ट की माने तो बारिश की वजह से सिर्फ बलूचिस्तान में ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. कंडीशन इतनी खराब हो गई है कि सरकार ने बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में आपातकाल लागू कर दिया है. बलूचिस्तान सरकार की ओर से इसे अर्बन फ्लड नाम दिया गया है. वहां के सीएम सरफराज बुगाती की ओर से ऑनलाइन मीटिंग बुलाई गई. इस बैठक में बाढ़ और लोगों के हालात का जायजा लिया गया.
पाक पीएम का बयान
आपको बता दें कि बाढ़ की वजह से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद भी अच्छूता नहीं रह पाया. वहां के हालात भी बाढ़ की वजह से खराब हैं. इस समस्या से निपटने के लिए पाक पीएम शहबाज शरीफ ने मीटिंग बुलाई है. इस बारे में जानकारी देते हुए पाक पीएम का कहना है कि बचाव दल से मदद करने का आदेश जारी किया गया है. पीएम शरीफ का कहना है कि बारिश की वजह से यहां सूखे हुए तालाब, झील और कुएं को पानी मिलेगा.
Source : News Nation Bureau