नेपाल में भारी बारिश और भूस्खलन से 17 लोगों की मौत, 1175 विस्थापित

नेपाल के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों में भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में में आकर मरने वालो की संख्या बढ़कर 17 हो गई. इसके अलावा कम से कम एक हजार लोग विस्थापित हो गए है.

नेपाल के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों में भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में में आकर मरने वालो की संख्या बढ़कर 17 हो गई. इसके अलावा कम से कम एक हजार लोग विस्थापित हो गए है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
नेपाल में भारी बारिश और भूस्खलन से 17 लोगों की मौत, 1175 विस्थापित

सिर्फ भारत के ही कई राज्य भारी बारिश से नहीं जूझ रहे हैं. पड़ोसी देश नेपाल में भी भारी बारिश कहर बरपाए हुए है. नेपाल के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों में भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में में आकर मरने वालो की संख्या बढ़कर 17 हो गई. इसके अलावा कम से कम एक हजार लोग विस्थापित हो गए है. लगभग दर्जन भर लोग बाढ़ और भूस्खलन के बाद लापता बताए जा रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगाई पाकिस्तानी आतंकियों की बीवियों ने गुहार

21 जिले बुरी तरह से प्रभावित
गृह मंत्रालय के सचिव प्रेम कुमार राय ने बताया कि बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या शुक्रवार शाम तक बढ़कर 17 हो गई और नौ लोग लापता हैं. बाढ़ और भूस्खलन से 21 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 500 घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं और 1175 लोग विस्थापित हो गये है. राहत और बचाव कार्य के लिए सेना और पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों को लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंः अब Form 16 के बिना भी भर सकतें हैं Income Tax Return, जानें कैसे

राहत एवं बचाव कार्य तेज
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट मंत्रियों, सचिवों और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ शुक्रवार की शाम बैठक की और प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिये. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश के पूर्व- पश्चिम राजमार्ग सहित मुख्य राजमार्ग में बाढ़ संबंधित घटनाओं के कारण पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि नेपाल में अगले तीन दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने की उम्मीद है.

HIGHLIGHTS

  • बाढ़ और भूस्खलन से 21 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं.
  • कम से कम 500 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
  • राहत और बचाव कार्य में सेना और पुलिस जुटी.
nepal Thousands Homeless flood landslide kills scores
      
Advertisment