US Presidential Debate: जानिये क्या रही पांच ख़ास बातें

आख़िरी डिबेट उम्मीदवारों की संभावना के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्यूंकि इससे स्विंग वोटरों का एक बड़ा हिस्सा तय कर लेता है कि वो किनकी तरफ हैं।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
US Presidential Debate: जानिये क्या रही पांच ख़ास बातें

फाइल फोटो

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव का आखिरी डिबेट आज पूरा हो चुका है और दोनों उम्मीदवारों ने एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौक़ा हाथ से जाने नहीं दिया। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि ट्रंप देश चलाने के लिए अमेरिकी इतिहास में सबसे खतरनाक आदमी साबित होंगे। वहीँ ट्रंप ने हिलेरी के साथ ही मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंनें वोटरों के दिमाग में ज़हर भर दिया है।

Advertisment

आख़िरी डिबेट उम्मीदवारों की संभावना के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्यूंकि इससे स्विंग वोटरों का एक बड़ा हिस्सा तय कर लेता है कि वो किनकी तरफ हैं। आइये जानते हैं कि आज के डिबेट की पांच ख़ास बातें क्या रहीं।

1. रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने आज फिर आने वाले चुनाव परिणामों की वैधता पर सवाल किये। वो पहले से कहते रहे हैं कि इन चुनावों में धांधली हो सकती है और संभव है कि चुनाव परिणाम को मानने से इनकार कर दें। आज ट्रंप ने कहा कि वो चुनाव तक सबको सस्पेंस में रखेंगे. इस मसले पर मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्रंप की बहुत खिंचाई करते हुए कहा था कि ट्रंप अमेरिकी इतिहास में संभवतः पहले ऐसे उम्मीदवार हैं, जो परिणाम आने से पहले ही इसकी वैधता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

2. महिलाओं के सम्मान का मुद्दा आज भी छाया रहा. ट्रंप महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणियों के लिए चर्चा में रहे हैं और माना जा रहा कि इससे उनके महिला वोटर बेस पर भारी असर पड़ा है। आज जब ट्रंप ने कहा कि ज्यादा कोई महिलाओं का सम्मान नहीं करता तो डिबेट में मौजूद लोगों की हँसी छूट गई। ट्रंप पहले भी कहते रहे हैं और आज भी उन्होंने हिलेरी को 'दुष्ट महिला' कहा। ट्रंप ने जवाबी हमला दागते हुए कहा कि हिलेरी सऊदियों से चंदा लेती हैं और यहाँ महिला अधिकारों की बात करती हैं, जो अपने आप में विरोधाभासी है।

इसे भी पढ़ेंः अब ट्रंप पर लगा महिलाओं से छेड़खानी का आरोप

3. सुप्रीम कोर्ट के मसले पर हिलेरी ने कहा कि कोर्ट को आम अमेरिकियों के साथ खड़ा होना चाहिए, ना कि चंद अमीरों के साथ. साथ ही उन्होंने कहा कि कोर्ट को महिला और LGBT अधिकारों के साथ बने रहना चाहिए. वहीँ ट्रंप ने कहा कि वो जिन न्यायाधीशों को नियुक्त करेंगे, वो रूढ़िवादी विचारों वाले होंगे और भ्रूणहत्या के मसले पर कड़ा रुख अपनाएंगे।

4. गन-कंट्रोल के मसले पर हिलेरी ने कहा कि वो अमेरिकी संविधान के दुसरे संशोधन का समर्थन करती हैं लेकिन यह भी बताया कि अमेरिका में हर साल 33,000 लोग आपसी हिंसा में मारे जाते हैं जिस पर काबू किये जाने की जरूरत है. वहीं ट्रंप ने कहा कि वह दुसरे संशोधन के कट्टर समर्थक हैं और ऐसे न्यायाधीशों को नियुक्त करेंगे, जो दुसरे संशोधन को बनाये-बचाये रहेंगे.

इसे भी पढ़ेंः ओबामा का बयान, ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं

5. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ज़िक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि हिलेरी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पसंद नहीं करती हैं, क्योंकि उन्होंने इन्हें पीछे छोड़ दिया है। पुतिन हिलेरी का सम्मान नहीं करते हैं। इस पर हिलेरी ने कहा कि पुतिन व्हाइट हाउस में एक कठपुतली चाहते हैं। हिलेरी ने कहा कि पुतिन पर भरोसा करने की बजाए हमें हमारी एंजेंसियों पर भरोसा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ट्रंप को चुनाव में पुतिन की मदद मिल रही है।

Source : News Nation Bureau

Vladimir Putin Donald Trump USA America Hillary Clinton US Presidential Debate
      
Advertisment