New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/29/89-Karachiblast.jpg)
Rep. Img
कराची के नजिमाबाद में शियाओं के धार्मिक समारोह पर हुए हमले में पांच लोग मारे गए हैं। मृतकों और घायलों को अब्बासी शहीद अस्पताल ले जाया गया है।
Advertisment
खबर के मुताबिक हमलावर पुलिस अधिकारियों के घर के बाहर लगी मजलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। कराची के पुलिस प्रमुख ए डी ख्वाजा ने कहा, 'आयोजकों ने अबी तक मजलिस के बारे में सूचना नहीं दी है।'
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना के बारे में जानकारी मांगी है। इससे पहले कराची के लियाकतबाद इलाके में शियाअों को निशाना बनाकर हुए धमाके में महिला और बच्चे समेत 15 लोगों की मौत हो गई थी।
Source : News Nation Bureau