यूएन हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग को नीली रंग की लाइट से सजाकर उस पर 'हैप्पी दिवाली' लिखा गया। (@AkbaruddinIndia
न्यूयॉर्क के यूएन मुख्यालय में पहली बार दिवाली मनाई गई। इस मौके पर यूएन हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग को नीली रंग की लाइट से सजाकर उस पर 'हैप्पी दिवाली' लिखा गया। इस बात की जानकारी यूएन में भारत के रिप्रजेंटेटिव सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विटर पर दी।
अकबरुद्दीन ने ट्वीट करके इसके लिए यूएन के जनरल एसेंबली के अध्यक्ष पीटर थॉमसन को धन्यवाद किया। ऐसा पहली बार हुआ है जब न्यूयॉर्क में यूएन हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग में दिवाली मनाई गई।
Happy Diwali!@UN celebrates Diwali for 1st time.
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) October 29, 2016
Thank you @UN_PGA for this initiative. pic.twitter.com/vPNaZojCj0
इस लाइटिंग को देखते ही हेडक्वार्टर के पास लोग यूएन हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग के साथ सेल्फी लेने के साथ इसकी फोटो लेने लगे। ऐसा पहली बार हुआ है जब न्यूयॉर्क में यूएन हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग में दिवाली मनाई गई।
The #Diwali selfie spot in New York on 30-31 October evening is @UN Headquarters.
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) October 30, 2016
Share your photos #Diwali@UN pic.twitter.com/BrVga3YViO
न्यूयार्क के ओपेरा हाउस को भी इस मौके पर गोल्डन लाइट से सजाया गया था।
इसके साथ ही यूएन में पहली बार दिवाली को ऑप्शनल हॉलिडे घोषित किया गया।
Lighting up.@UN lights up for #Diwali for 1st time. pic.twitter.com/xX1tY5Vxrq
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) October 30, 2016