न्यूयॉर्क के यूएन मुख्यालय में पहली बार दिवाली मनाई गई। इस मौके पर यूएन हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग को नीली रंग की लाइट से सजाकर उस पर 'हैप्पी दिवाली' लिखा गया। इस बात की जानकारी यूएन में भारत के रिप्रजेंटेटिव सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विटर पर दी।
अकबरुद्दीन ने ट्वीट करके इसके लिए यूएन के जनरल एसेंबली के अध्यक्ष पीटर थॉमसन को धन्यवाद किया। ऐसा पहली बार हुआ है जब न्यूयॉर्क में यूएन हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग में दिवाली मनाई गई।
इस लाइटिंग को देखते ही हेडक्वार्टर के पास लोग यूएन हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग के साथ सेल्फी लेने के साथ इसकी फोटो लेने लगे। ऐसा पहली बार हुआ है जब न्यूयॉर्क में यूएन हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग में दिवाली मनाई गई।
न्यूयार्क के ओपेरा हाउस को भी इस मौके पर गोल्डन लाइट से सजाया गया था।
इसके साथ ही यूएन में पहली बार दिवाली को ऑप्शनल हॉलिडे घोषित किया गया।