यूएन में पहली बार मनी दिवाली, हेडक्वार्टर्स बिल्डिंग पर लिखा गया 'हैप्पी दिवाली'

यूएन हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग को नीली रंग की लाइट लगाकर उस पर 'हैप्पी दिवाली' लिखा गया।

यूएन हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग को नीली रंग की लाइट लगाकर उस पर 'हैप्पी दिवाली' लिखा गया।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
यूएन में पहली बार मनी दिवाली, हेडक्वार्टर्स बिल्डिंग पर लिखा गया 'हैप्पी दिवाली'

यूएन हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग को नीली रंग की लाइट से सजाकर उस पर 'हैप्पी दिवाली' लिखा गया। (@AkbaruddinIndia

न्यूयॉर्क के यूएन मुख्यालय में पहली बार दिवाली मनाई गई। इस मौके पर यूएन हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग को नीली रंग की लाइट से सजाकर उस पर 'हैप्पी दिवाली' लिखा गया। इस बात की जानकारी यूएन में भारत के रिप्रजेंटेटिव सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विटर पर दी। 

Advertisment

अकबरुद्दीन ने ट्वीट करके इसके लिए यूएन के जनरल एसेंबली के अध्यक्ष पीटर थॉमसन को धन्यवाद किया। ऐसा पहली बार हुआ है जब न्यूयॉर्क में यूएन हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग में दिवाली मनाई गई। 

इस लाइटिंग को देखते ही हेडक्वार्टर के पास लोग यूएन हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग के साथ सेल्फी लेने के साथ इसकी फोटो लेने लगे। ऐसा पहली बार हुआ है जब न्यूयॉर्क में यूएन हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग में दिवाली मनाई गई।


न्यूयार्क के ओपेरा हाउस को भी इस मौके पर गोल्डन लाइट से सजाया गया था।

इसके साथ ही यूएन में पहली बार दिवाली को ऑप्शनल हॉलिडे घोषित किया गया। 

diwali UN newyork
Advertisment