पाकिस्तान में पहली रोबोटिक सर्जरी सफल

पाकिस्तान में पहली बार एक महिला मरीज की सफल रोबोटिक सर्जरी की गई. यह सर्जरी कराची के एक अस्पताल में हुई.

पाकिस्तान में पहली बार एक महिला मरीज की सफल रोबोटिक सर्जरी की गई. यह सर्जरी कराची के एक अस्पताल में हुई.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाकिस्तान में पहली रोबोटिक सर्जरी सफल

प्रतीकात्मक फोटो

पाकिस्तान में पहली बार एक महिला मरीज की सफल रोबोटिक सर्जरी की गई. यह सर्जरी कराची के एक अस्पताल में हुई. डान न्यूज की रपट के अनुसार, हिस्टरेक्टोमी नामक सर्जरी शनिवार को हुई. यह सर्जरी कराची के सिविल हास्पिटल में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बहुविधि रोबोटिक सर्जरी कार्यशाला के समापन दिन संपन्न हुई. बलूचिस्तान निवासी महिला को लगातार रक्तश्राव होता था. इस रोबोटिक सर्जरी के जरिए 55 वर्षीय महिला के गर्भाशय को काट कर निकाल दिया गया.

Advertisment

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उसे 24 घंटे बाद छुट्टी दे दी जाएगी. किंग्स कॉलेज लंदन और सेंट थामस हास्पिटल्स लंदन के रोबोटिक शल्यचिकित्सकों के दल ने सहयोगी कर्मियों के एक दल के साथ सर्जरी को अंजाम दिया.

चिकित्सा विशेषज्ञों ने इस सफल सर्जरी को पाकिस्तान में रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता बताया है, खासतौर से स्त्री रोग के क्षेत्र में.

Source : IANS

surgery medicine Computer assisted surgery
      
Advertisment