सिक्खों को देश छोड़ने के लिए मजबूर कर रहा है पाकिस्तान: सिक्ख पुलिस ऑफिसर गुलाब सिंह

पाकिस्तान के पहले सिक्ख पुलिस ऑफिसर गुलाब सिंह ने सरकार पर सिक्खों को जबरन देश छोड़ने के लिए मजबूर करने का दावा किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
सिक्खों को देश छोड़ने के लिए मजबूर कर रहा है पाकिस्तान: सिक्ख पुलिस ऑफिसर गुलाब सिंह

सिक्ख पुलिस ऑफिसर गुलाब सिंह (ANI)

पाकिस्तान के पहले सिक्ख पुलिस ऑफिसर गुलाब सिंह ने सरकार पर सिक्खों को जबरन देश छोड़ने के लिए मजबूर करने का दावा किया है। इससे पहले मंगलवार को सिंह और उसके परिवार को जबरन परिवार के साथ घर से बाहर निकाल दिया गया था।

Advertisment

सिंह ने एएनआई को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, ' मेरा परिवार 1947 से पाकिस्तान में रह रहा है। यहां तक की दंगे होने के बाद भी हमने पाकिस्तान को नहीं छोड़ा। हमें देश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मेरे घर को सभी सामान के साथ सील कर दिया गया है।'

उन्होंने कहा कि यहां तक मेरे सिर पर पहना हुआ यह पटका भी पुराना है जिसे मैनें अभी बांधा है। मेरे साथ मार-पीट हुई है और मेरी आस्था को भी चोट पहुंचाया गया है।

सिंह ने दावा किया कि घटना के बाद इवैक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) ने उन्हें बलपूर्वक घर से बाहर निकाल दिया था।

गौरतलब है कि ईटीपीबी पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (पीएसजीपीसी) का मूल निकाय है।

सिंह ने कहा कि अब मैं अदालत के पास जा रहा हूं और अब मैं सरकार के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दर्ज करूंगा।

eviction DSGMC ETPB Gulab Singh PSGPC pakistan Sikh Community
      
Advertisment