अमेरिका में क्यूबा के दूतावास के बाहर हमला, घृणा से प्रेरित अपराध का संदेह

गोलीबारी की घटना देर रात करीब दो बजे के आसपास हुई जिससे उत्तर-पश्चिम वाशिंगटन में दूतावास के सामने के प्रवेश द्वार के पास की दीवारों और पिलर में सुराख हो गए.

गोलीबारी की घटना देर रात करीब दो बजे के आसपास हुई जिससे उत्तर-पश्चिम वाशिंगटन में दूतावास के सामने के प्रवेश द्वार के पास की दीवारों और पिलर में सुराख हो गए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Cuba Firing

गुरुवार तड़के क्यूबा के दूतावास के बाहर एके-47 राइफल से कई राउंड फायरि( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

वाशिंगटन डी.सी. में क्यूबा (Cuba) दूतावास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना घृणा के कारण अंजाम दी हुई हो सकती है. पुलिस ने यह बात कही. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्ध की पहचान टेक्सास (Texas)के रहने वाले 42 वर्षीय अलेक्जेंडर अलाजो के रूप में हुई है जिसने गुरुवार तड़के क्यूबा के दूतावास के बाहर एके-47 राइफल से कई राउंड फायरिंग की. हालांकि, पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, अलाजो ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कोविड-19 : केन्द्र ने रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन में किया राज्यवार बंटवारा

छोटे बैग में विस्फोटक बरामद
रिपोर्ट के मुातबिक, अधिकारियों ने राइफल, गोला-बारूद और एक सफेद पाउडर पदार्थ बरामद किया जो कि अलाजो की गिरफ्तारी के बाद एक छोटे बैग में पाया गया था. गोलीबारी की घटना देर रात करीब दो बजे के आसपास हुई जिससे उत्तर-पश्चिम वाशिंगटन में दूतावास के सामने के प्रवेश द्वार के पास की दीवारों और पिलर में सुराख हो गए. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Covid-19: खुशखबरी, लॉकडाउन में LPG गैस सिलेंडर 162.5 रुपये हुआ सस्ता, फटाफट चेक करें नए रेट

कोई हताहत नहीं
अमेरिका के सीक्रेट सर्विस की एक प्रवक्ता ने कहा कि अलाजो को एक अपंजीकृत राइफल और गोला बारूद रखने, मारने के इरादे से हमला करने और उच्च क्षमता वाला मैजगीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. क्यूबा के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दूतावास के कर्मचारी सुरक्षित हैं, हालांकि गोलीबारी के कारण इमारत को भौतिक रूप से नुकसान पहुंचा है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग और सीक्रेट सर्विस के अधिकारी जांच कर रहे हैं.
वाशिंगटन में क्यूबा दूतावास के बाहर गोलीबारी.
राइफल, गोला-बारूद और सफेद पाउडर बरामद.
दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.

Washington Firing Corona Lockdown Cuban Embassy
      
Advertisment