नीदरलैंड के उट्रेच में ट्राम के अन्दर हुई गोलीबारी, कई घायल

गोलीबारी की यह घटना एक ट्राम में हुई, मदद के लिए कई हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं

गोलीबारी की यह घटना एक ट्राम में हुई, मदद के लिए कई हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
नीदरलैंड के उट्रेच में ट्राम के अन्दर हुई गोलीबारी, कई घायल

नीदरलैंड उट्रेच शहर में फायरिंग (फोटो-नीदरलैंड पुलिस )

न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में अचानक हुए हमले के बाद अब नीदरलैंड (Netherlands) के उट्रेच शहर में सोमवार को एक ट्राम में गोलीबारी किए जाने की घटना सामने आई है. इसमें कई लोग घायल हो गए. उट्रेच पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा गया है कि गोलीबारी की घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. सहायता अभियान चलाया जा रहा है. उट्रेच पुलिस ने एक और ट्वीट कर जानकारी दी है कि गोलीबारी की यह घटना एक ट्राम में हुई, मदद के लिए कई हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड: मस्जिदों पर हुए हमले में दो जख्मी भारतीयों की मौत, 9 लोग अब भी लापता

पुलिस ने बताया कि इस घटना में आतंकी भी शामिल हो सकते हैं. उट्रेच पुलिस के मुताबिक फायरिंग स्थानीय समयानुसार 10:45AM बजे हुई. फायरिंग में कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है, और फायरिंग वाले इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च हमले की निंदा

बता दें कि पिछले शुक्रवार को न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में अचानक हुए हमले में 49 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए. हमलावरों ने जुमे की नमाज के वक्त फायरिंग की, तब वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इस मस्जिद में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भी थी, लेकिन वह लोग बाल-बाल बच गए.

TOP 10 : न्यूजीलैंड की मस्जिदों में हमला के बाद से भारतीय मूल के 9 लोग लापता, देखिए VIDEO

Source : News Nation Bureau

world news in hindi Netherlands Utrecht Firing in train firing in tram
      
Advertisment