डोनाल्ड ट्र्ंप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक प्रदर्शनकारी को लगी गोली

अमेरिका में नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ओरेगन में विरोध प्रदर्शन कर रहे एक प्रदर्शनकारी की पुलिस से झड़प के दौरान गोली लग गई

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्र्ंप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक प्रदर्शनकारी को लगी गोली

फाइल फोटो

अमेरिका में नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ओरेगन में विरोध प्रदर्शन कर रहे एक प्रदर्शनकारी की पुलिस से झड़प के दौरान गोली लग गई। घायल प्रदर्शनकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत पहले से बेहतर है।

Advertisment

8 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद भारी मतों से ट्रंप की जीत के बाद  अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में उनके के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। लेकिन ये पहला मामला है जब प्रदर्शन के दौरान किसी प्रदर्शनकारी को गोली लगी है।

इससे पहले प्रदर्शनकारियों के हिंसक होने पर पोर्टलैंड पुलिस आंसू गैस के गोले और हल्का बल प्रयोग कर चुकी है। पोर्टलैंड पुलिस के बयान के मुताबिक पुलिस उस शूटर की तलाश कर रही जिसने प्रदर्शन के दौरान गोली चलाई। गोली बीती रात प्रदर्शन के दौरान उस वक्त चलाई गई थी जब पुलिस प्रदर्शनकारियों पर टियर गैस का इस्तेमाल कर रही थी।

Source : News Nation Bureau

United States Presidential Poll Donald Trump Protest Against Trump
      
Advertisment