टेनेसी के सुपरमार्केट में गोलीबारी, एक की मौत 14 घायल, हमलावर भी मृत

अमेरिका के टेनेसी में एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं.

अमेरिका के टेनेसी में एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Shooting

पुलिस ने इलाके को घेर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अमेरिका के टेनेसी में एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं. यह गोलीबारी क्रूगर ग्रॉसरी स्टोर में हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कूलियरविले के पुलिस प्रमुख ने बताया कि गोलीबारी करने वाला शख्स भी मृत मिला है. उसका शव स्टोर के सबसे पिछले हिस्से में मिला है. आशंका जताई जा रही है कि उसने खुद को भी गोली मार ली. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. हालांकि अभी घायलों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है. यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मारा गया हमलावर बाहर से आया था या स्टोर का ही कर्मचारी थी.

Advertisment

क्षेत्र के पुलिस प्रमुख डेल लेन के मुताबिक कुल 14 लोगों को गोली लगी और उनमें से 12 को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने कहा कि मैं 34 वर्षों से इस पेशे में हूं और मैंने आज तक ऐसा कुछ कभी नहीं देखा था. जानकारी के मुताबिक मेम्फिस से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में स्थित उपनगरीय इलाके में एक सुपरमार्केट क्रूगर स्टोर में यह गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने कहा कि टेनेसी के सुपरमार्केट में गुरुवार दोपहर को हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. गोलीबारी करने के आरोपी शख्स की लाश भी स्टोर की पूर्व दिशा से बरामद हुई. अधिकारियों के मुताबिक आरोपी लाश देखकर लगता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद को ही गोली मार ली.

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी हुआ है, जिसमें गोली चलने की आवाजें सुनाई दे रही हैं. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस भी स्टोर पहुंच गई. पुलिस पुलिस प्रमुख डेल लेन ने कहा कि वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस की स्वाट टीम ने मोर्चा संभाल लिया था. फिर इसके बाद स्टोर के गलियारे में मौजूद और छिपे हुए लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले गए. लेन ने बताया कि गोलीबारी के दौरान कुछ लोग फ्रीजर की आड़ में छिप गए थे, जबकि कुछ ने खुद को केबिन में लॉक कर लिया था. पुलिस ने आरोपी शूटर और पीड़ितों की पहचान तुरंत जारी नहीं की थी. उन्होंने कहा कि जांचकर्ता यह पता लगा रहे हैं कि आखिर वहां क्या कुछ हुआ था.

HIGHLIGHTS

  • मेम्फिस के उपनगरीय इलाके के सुपरमार्केट क्रूगर स्टोर में गोलीबारी
  • एक शख्स की मौत और 14 हुए घायल, हमलावर का शव भी बरामद
  • लोगों ने फ्रीजर की आड़ और केबिन में बंद होकर बचाई अपनी जान
America Tennessee अमेरिका injured Dead Supermarket Grocery Store सुपर मार्केट टेनिसी ग्रॉसरी स्टोर
      
Advertisment