logo-image

यूक्रेन के नर्सिंग होम में आग से 15 लोगों की मौत, दर्जन भर घायल

बताया जा रहा है कि जब आग लगी उस समय इमारत में करीब 33 लोग मौजूद थे.

Updated on: 22 Jan 2021, 08:43 AM

मास्को:

एक हृदयविदारक घटना में यूक्रेन के खारकिव शहर में बृहस्पतिवार को एक निजी नर्सिंग होम में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये. फिलहाल दो मंजिला इमारत में आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने खारकिव पुलिस के हवाले से बताया कि नर्सिंग होम के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आग किसी हीटिंग डिवाइस से लगी.

जानकारी के अनुसार यह आग दोपहर बाद दूसरे फ्लोर पर लगी. बताया जा रहा है कि जब आग लगी उस समय इमारत में करीब 33 लोग मौजूद थे. इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें दूसरी मंजिल से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आंतरिक मामलों की मंत्री को इस घटना की पूरी जांच के निर्देश दिए हैं. यूक्रेन के प्रोसीक्यूटर ने कहा कि अधिकारियों ने आपराधिक जांच शुरू भी कर दी है और शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि किसी हीटिंग डिवाइस को सही से हैंडल ना करने की लापरवाही से ये आग लगी है.