पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सचिवालय की छठी मंजिल पर आग लग गई. जिओ टीवी के मुताबिक, इसके बाद प्रधानमंत्री सचिवालय की इमारत से लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. इस दौरान पाक के पीएम इमरान खान पांचवीं मंजिल में मीटिंग कर रहे थे.
फिलहाल प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त आग लगी, उस वक्त प्रधानमंत्री इमरान खान एक बैठक ले रहे थे. सूत्रों का कहना है कि आग के बावजूद इमरान खान ने बैठक जारी रखी. इसके बाद जब दोबारा उन्हें आगजनी की इतिल्ला दी गई तो उन्होंने पहले स्टाफ को बाहर जाने को कहा.
मौके पर बचाव कार्य जारी है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. सावधानी के तहत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उनके आवास बनी गाला सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. आग लगने के कारणों की भी जांच शुरू कर दी गई है.