अमेरिकाः कैलिफोर्निया में किशोरी के एप्पल आईफोन 6 में लगी आग

कैलिफोर्निया की एक 11 वर्षीय लड़की के एप्पल आईफोन 6 में आग लगने से उसकी चादर में छेद हो गया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Apple जल्द लॉन्च करेगी खास 4 तरह के iPhone, 5G कनेक्टिविटी से होगा लैस

प्रतीकात्मक तस्वीर

कैलिफोर्निया की एक 11 वर्षीय लड़की के एप्पल आईफोन 6 में आग लगने से उसकी चादर में छेद हो गया, जिसके बाद उसने उपकरण को फेंक दिया. 9 टू 5 मैक ने शनिवार को किशोरी के हवाले से कहा, "मैं अपने फोन को पकड़कर बैठी हुई थी, तभी मैंने आईफोन से हर जगह से चिंगारियों को निकलते देखा." उसने कहा, "मैं ठीक यहां बिस्तर पर बैठी थी, जब फोन से मेरी चादर में आग लग गई और इसमें छेद हो गए."

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मुस्लिमों के उत्पीड़न पर चीन के साथ आए कंगाल पाकिस्तान समेत ये देश

किशोरी की मां मारिया अडाटा ने एप्पल स्पोर्ट को फोन डायल किया, जिसके बाद उन्हें आईफोन की तस्वीरें भेजने और खुदरा विक्रेता को फोन करने का वहां से निर्देश दिया गया. टॉन्टरे 23 डॉट कॉम ने मां के हवाले से कहा, "यह मेरी बच्ची के साथ हो सकता था, हो सकता था कि मेरी बच्ची को आग लग जाती और वह घायल हो जाती. मुझे खुशी है कि वह ठीक है."

यह भी पढ़ेंः बागपत : News State की खबर का असर, मौलवी से जबरन 'जय श्री राम' बुलवाने के मामले की होगी जांच 

आईफोन बनाने वालों के अनुसार, बहुत सी चीजें ऐसी हैं, जिनके चलते एक आईफोन में आग लग सकती है, जैसे अनाधिकृत चार्जिग केबल और चार्जरों का उपयोग. हालांकि ऐसा नहीं है, जब पहली बार आईफोन में आग लगी है. दो साल पहले, ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें दावा किया गया कि आईफोन 7 प्लस में आग लगी है. दिसंबर में एक ओहियो आदमी ने कहा था कि उसके आईफोन एक्स एस मैक्स में आग लगी और वह उसकी जेब में ही फट गया.

fire in Apple iPhone 6 California girl injured America fire in phone fire in mobile
      
Advertisment