Advertisment

धनबाद में आग से मरने वाले सभी 14 एक ही परिवार के, 30 जख्मी

धनबाद में आग से मरने वाले सभी 14 एक ही परिवार के, 30 जख्मी

author-image
IANS
New Update
Fire File

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

धनबाद के अपॉर्टमेंट में मंगलवार की रात आग लगने से जिन 14 लोगों की मौत हुई, वे सभी एक ही परिवार के हैं। परिवार की लोग एक शादी समारोह में जुटे थे। इसी दौरान दीया गिरने से कालीन में लगी आग से एक साथ 14 जिंदगियां स्वाहा हो गईं। यह हादसा धनबाद के बैंक मोड़ थाना अंतर्गत शक्ति मंदिर स्थित आशीर्वाद टावर में हुआ। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच में दाखिल कराया गया है। रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। दस शव निकाले जा चुके थे।

आग ट्विन टिावर के बी ब्लॉक में दूसरी मंजिल पर लगी। इसी टावर के एक फ्लैट में सुबोध लाल रहते हैं। उनकी बेटी स्वाति की शादी अपॉर्टमेंट से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर सिद्धि विनायक बैंक्वेट हॉल में हो रही थी। दुल्हन और परिवार के कई लोग बैंक्वेट हॉल पहुंच चुके थे, जबकि कई लोग घर पर ही बाकी तैयारियों में जुटे थे। इसी बीच दीया गिरने से कालीन में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि ज्यादातर लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिला। चीख-पुकार के बीच 14 लोगों ने दम तोड़ दिया।

मरने वालों में दो पुरुष, नौ महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। इनमें दुल्हन की मां, भाई, और दादी भी हैं।

इधर अपॉर्टमेंट से लगभग आधा किमी की दूरी पर बैंक्वेट हॉल में लड़की की शादी चल रही थी। लोगों ने दूल्हा-दुल्हन को इसकी खबर नहीं लगने दी और देर रात उनकी शादी करा दी गई। दुल्हन के एक भाई ने नम आंखों से किसी तरह कन्यादान की रस्म अदा की। दुल्हन के पिता सुबोध लाल परिवार में हुए हादसे से इस तरह बदहवास हो गए हैं कि उन्हें किसी की सुध नहीं है।

राहत कार्य के दौरान लोगों को बचाने के क्रम में बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह भी झुलस गए हैं। इनके अलावा दो दर्जन लोगों को भी टावर से निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment