(VIDEO) लंदनः 27 मंजिला इमारत में आग से 12 की मौत, 64 लोग अस्पताल ले जाए गए, 20 की हालत नाजुक

लंदन की एक 27 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। यह इमारत रिहायशी बताया जा रहा है।

लंदन की एक 27 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। यह इमारत रिहायशी बताया जा रहा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
(VIDEO) लंदनः 27 मंजिला इमारत में आग से 12 की मौत, 64 लोग अस्पताल ले जाए गए, 20 की हालत नाजुक

लंदनः 27 मंजिला इमारत में लगी आग, 200 दमकलकर्मी मौके पर

लंदन की एक 27 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। यह इमारत रिहायशी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस इमारत में काफी संख्या में लोग फंसे हुए हैं। आग में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। 

Advertisment

आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी है। आग पर काबू पाने के लिए 40 फायर इंजन और 200 फायर फाइटर्स लगे हुए हैं। आग नॉर्थ केनसिंगटन की व्हाइट सिटी में स्थित एक इमारत में लगी है। भीषण आग में 12 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। हालांकि लोगों की मौत की संख्या बढ़ सकती है। 

इस घटना में 64 लोगों के घायल होने की भी खबर है जिसमें से 20 की हालत नाजुक बनी हुई है।

इमारत से सुरक्षित बाहर निकले लोगों ने बताया, 'मैं उसी फ़्लोर पर थे जहां से आग शुरू हुई थी। मुझे मेरे पड़ोसी ने जगाया।' वहीं एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने रेडियो 5 लाइव को बताया, 'मैं इमारत से करीब 100 मीटर दूर खड़ा हूं, लेकिन राख से पूरी तरह ढक गया हूं।'

आग के कारण इमारत में लगी कांच टूट कर गिर रही है। इमारत के अंदर से धमाके की भी आवाज आ रही है। दमकलकर्मी लागातार इस पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

बिल्डिंग का नाम ग्रेनफेल टॉवर है। बताया जा रहा है कि यह इमारत इलाके की सबसे बड़ी रिहायसी बिल्डिंग है। आग के कारण कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक लोगों ने जैसे ही आग बढ़ते हुए देखी वे मदद के लिए गुहार लगाने लगे। कुछ लोगों ने नीचे पहुंचने के लिए बेडशीट को रस्सी बनाकर इस्तेमाल किया।

आग इतनी भयानक है कि इमारत धू धू कर जल रही है। चारों तरफ काले धुएं का गुब्बार बन गया है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग के कारण कितने लोग फंसे हुए हैं। आग लगने की वजह से लाखों की संपत्ती का नुकसान हुआ है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Fire London
Advertisment