चीन में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 19 लोगों की मौत

आग झेजियांग की एक फैक्ट्री में रविवार को लगी. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है

author-image
Aditi Sharma
New Update
चीन में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 19 लोगों की मौत

चीन में एक भयानक हादसा हो गया है. यहां अचानक आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक हादसा पूर्वी चीन के प्रांत झेजियांग में हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग झेजियांग की एक फैक्ट्री में रविवार को लगी. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक स्थानीय आपातकालीन कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई के बावजूद रेस्क्यू टीम कई लोगों को बचाने में विफल रही. हालांकि आग क्यों लगी इस बार में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं.

बता दें, इससे पहले शनिवार को चीन में भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई थी जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के वक्त बस में 69 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसा चीन के जिआंगसू प्रांत के एक्सप्रेस वे पर हुआ. इस हादस में जिन 36 लोगों की मौत हुई है उनमें से 9 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

fire incident china fire china fire in factory
      
Advertisment