चीन के हुनान प्रांत में बस में लगी भीषण आग, 26 लोगों की मौत, 28 झुलसे

पड़ोसी राज्य से आ रही 59 सीटर एक बस में चांगडे शहर में हंसाओ काउंटी में शुक्रवार शाम लगभग 7.15 बजे अचानक आग लग गई.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
चीन के हुनान प्रांत में बस में लगी भीषण आग, 26 लोगों की मौत, 28 झुलसे

चीन में एक बस में आग लग गई. (फाइल फोटो)

चीन के हुनान प्रांत में यात्रियों से भरी एक बस में अचानक आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य झुलस गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चीन की प्रदेश समिति के प्रचार विभाग ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को तीन स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

पड़ोसी राज्य से आ रही 59 सीटर एक बस में चांगडे शहर में हंसाओ काउंटी में शुक्रवार शाम लगभग 7.15 बजे अचानक आग लग गई.

उस समय बस में दो बस चालकों, एक टूर गाइड तथा 53 यात्रियों समेत कुल 56 लोग सवार थे.

दोनों चालकों को हिरासत में ले लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

Source : IANS

Fire in the bus fire broke out china hunan state
      
Advertisment