दक्षिणी वियतनाम के अपार्टमेंट में लगी भयंकर आग, 13 लोगों की मौत, 27 घायल

वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर के एक अपार्टमेंट में शुक्रवार देर रात को आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
दक्षिणी वियतनाम के अपार्टमेंट में लगी भयंकर आग, 13 लोगों की मौत, 27 घायल

हो ची मिन्ह शहर के एक अपार्टमेंट में लगी आग (फोटो: VnExpress)

वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर के एक अपार्टमेंट में शुक्रवार देर रात को आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए।

Advertisment

आग लगने के बाद पूरे अपार्टमेंट में भगदड़ मच गई जिसके बाद लोग बिल्डिंग से कूदकर भागने लगे। मौके पर दर्जनों दमकल की गाड़ियां भेजी गई।

बिल्डिंग के बाहर कई जले हुए शव दिखाई पड़ रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि अधिकतर लोगों की मौत घुटन के वजह से हो गई और ऊंचे फ्लोर से कूदने के कारण हो गई।

बताया जा रहा है कि आग की लपटें बेसमेंट में पार्किंग के पास शुरू होकर फैली थी। जिसके बाद यह बढ़ते चली गई।

तीन बिल्डिंग में 700 से भी अधिक अपार्टमेंट यहां 6 साल पहले बने थे। वियतनाम में इससे पहले सबसे खतरनाक आग 2002 में दक्षिण व्यवसायी केंद्र में लगी थी जिसमें 60 लोगों की मौत हुई थी।

और पढ़ें: ट्रंप ने लगाया 60 अरब डॉलर का ट्रेड टैरिफ, चीन ने दी चेतावनी

Source : News Nation Bureau

Ho Chi Minh Ho Chi Minh City southern Vietnam Fire breaks out vietnam Vietnam Fire
      
Advertisment