फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली नीनिस्टो 29 अगस्त को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संसदीय विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष मैट्टी वानहेनन ने गुरुवार को बताया कि यह मुलाकात बहुत ही अहम होने जा रही है।
वानहेनन ने समाचार पत्र सानोमाट को बताया कि उन्हें विश्वास है कि यह बैठक आर्कटिक परिषद की फिनलैंड अध्यक्षता से जुड़ी हुई होगी। वानहेनन ने कहा, 'फिनलैंड परिषद के सदस्यों के सम्मेलन का आयोजन करने के विचार को बढ़ावा दिया है। इस यात्रा से फिनलैंड की अध्यक्षता के उद्देश्यों को बल मिलेगा।'
यह दोनों नेता साउली नीनिस्टो और डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात होगी।
इसे भी पढ़ें : स्पेन: बार्सिलोना और केम्ब्रिल्स आतंकी हमले में 13 लोगों की मौत, जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकी ढेर
HIGHLIGHTS
- फिनलैंड राष्ट्रपति साउली नीनिस्टो और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात होगी
- यह बैठक आर्कटिक परिषद की फिनलैंड अध्यक्षता से जुड़ी हुई होगी
Source : IANS