थाईलैंड में फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

थाईलैंड के चियांग माई प्रांत में एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया.

author-image
nitu pandey
New Update
थाईलैंड में फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

fighter jet crashed (phot:IANS)

थाईलैंड के चियांग माई प्रांत में एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. थाई वायु सेना ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी.समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वायु सेना के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस पर दो पायलट सवार थे.

Advertisment

प्रवक्ता के अनुसार, एयरो-एल 39 अल्बाट्रोस प्रशिक्षण जेट चियांग माई के 411 एयर स्क्वाड्रन बेस में स्थित था। दुर्घटना के दौरान विमान का इंजन खराब हो गया.

2017 के बाद यह दूसरा जेट फाइटर क्रैश है. इससे पहले एक ग्रिपेन जेट सैकड़ों पर्यवेक्षकों के सामने एक बाल दिवस एयरशो के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी.

पूर्वी रूस के निझनिंगास्र्क हवाईअड्डे में 27 जून को यात्री विमान एएन-24 इमर्जेसी लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए थे. बर्यातिया क्षेत्र के प्रेस सचिव अलेक्सी फिशेव ने स्थानीय मीडिया से कहा कि दो पायलटों की मौत हो गई, जबकि 42 वयस्क और एक बच्चे को बचा लिया गया.

fighter jet crashed Pilot crashed Thailand
      
Advertisment