डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बावजूद फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें बढ़ाई

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरें बढ़ाकर दोबारा गलती नहीं करने को लेकर आगाह किया था.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बावजूद फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें बढ़ाई

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बढ़ाई ब्याज़ दरें

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी को दरकिनार करते हुए एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. बीबीसी के मुताबिक, फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया, जिसके बाद अब यह दर बढ़कर 2.25 फीसदी से 2.5 फीसदी हो गई. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरें बढ़ाकर दोबारा गलती नहीं करने को लेकर आगाह किया था.

Advertisment

ट्रंप ने ट्वीट किया, 'यह अद्भुत है कि जहां इस समय डॉलर पूरा मजबूत है, अमेरिका में मुद्रास्फीति एक तरह से नाम भर को भी नहीं बची है, हमारे चारों ओर दुनिया दहक रही है, पैरिस जल रहा है, चीन नीचे खिसक रहा है, वहीं पर फेड है कि ब्याज दर को एक बार और बढ़ाने पर विचार कर रहा है.' उन्होंने फेडरल रिजर्व को संबोधित करते हुए कहा, 'जीत को स्वीकार करो।' 

और पढ़ें- पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देशों की सूची में भारत पांचवें नंबर पर

फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में सेंट्रल बैंक की स्वतंत्रता का बचाव करते हुए कहा कि फेडर की बैठक औरफैसलों में राजनीतिक दबाव की कोई भूमिका नहीं है.

Source : News Nation Bureau

trump to federal reserve डॉनल्ड ट्रंप ब्याज दर Interest Rate Federal Reserve US Economy फेडरल रिजर्व अमेरिका
      
Advertisment