अमेरिका में चीन से जुड़े पुलिस स्टेशनों को लेकर FBI चिंतित

एफबीआई उन खबरों को लेकर चिंतित है, जिनमें कहा गया है कि चीन ने अमेरिका में गुप्त पुलिस स्टेशन स्थापित किए हैं. बीबीसी ने एनजीओ सेफगार्ड डिफेंडर्स द्वारा सितंबर में जारी एक रिपोर्ट के हवाले बताया कि चीनी सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने लंदन में दो और ग्लासगो में एक सहित कई महाद्वीपों में विदेशी पुलिस सेवा स्टेशन स्थापित किए हैं. उत्तरी अमेरिका में टोरंटो और न्यूयॉर्क में स्टेशन मिले हैं.

author-image
IANS
New Update
Joe Biden

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

एफबीआई उन खबरों को लेकर चिंतित है, जिनमें कहा गया है कि चीन ने अमेरिका में गुप्त पुलिस स्टेशन स्थापित किए हैं. बीबीसी ने एनजीओ सेफगार्ड डिफेंडर्स द्वारा सितंबर में जारी एक रिपोर्ट के हवाले बताया कि चीनी सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने लंदन में दो और ग्लासगो में एक सहित कई महाद्वीपों में विदेशी पुलिस सेवा स्टेशन स्थापित किए हैं. उत्तरी अमेरिका में टोरंटो और न्यूयॉर्क में स्टेशन मिले हैं.

Advertisment

इस संबंध में एबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने पूछताछ के दौरान वरिष्ठ राजनेताओं को बताया कि एजेंसी देश भर में ऐसे केंद्रों की की निगरानी कर रही है. रे ने कहा,हम इन स्टेशनों के अस्तित्व से अवगत हैं. मेरे लिए यह सोचना अपमानजनक है कि चीनी पुलिस दुकान स्थापित करने का प्रयास करेगी, यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है.

बीबीसी के मुताबिक यह पूछे जाने पर कि क्या स्टेशनों ने अमेरिकी कानून का उल्लंघन किया है, रे ने कहा कि एफबीआई मामले को कानूनी पहलू से देख रही है. वरिष्ठ खुफिया अधिकारी रे अमेरिकी सीनेट होमलैंड सिक्योरिटी एंड गवर्नमेंट अफेयर्स कमेटी की सुनवाई में बोल रहे थे, जहां वरिष्ठ सांसदों ने उनसे पूछताछ की. एनजीओ के अनुसार इन स्टेशनों को कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय अपराध से निपटने और विदेश में चीनी नागरिकों को प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया था.

हालांकि एनजीओ सेफगार्ड डिफेंडर्स ने कहा कि ये स्टेशन चीनी लोगों से जुड़ी अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने में योगदान देकर देश की सुरक्षा में योगदान दे रहे हैं. बीबीसी ने बताया कि चीन ने विदेश में ऐसे स्टेशनों को स्थापित करने से इनकार किया है.

Source : IANS

USA News FBI World News Chinese police stations
      
Advertisment