अमेरिका की खूफिया एजेंसी एफबीआई की एक महिला एजेंट ने इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक आतंकवादी से शादी कर ली। बता दें कि जिस शख्स की वह एफबीआई में रहते हुए जांच कर रही थी उसने उसी के साथ शादी कर ली। एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की है।
एक अंग्रेजी चैनल के मुताबिक डेनियेला ग्रीन नाम की यह महिला 2014 में सीरिया गई थी। महिला अधिकारी ने वहीं पर आईएसआईएस के साथ जुड़े एक शख्स डेनिस कसपर्ट से शादी कर ली है। अमेरिका की अदालत ने इस मामले को गुप्त रखने को कहा था, लेकिन फेडरल कोर्ट के रिकॉर्ड्स सार्वजनिक हो जाने से यह मामला सामने आया है।
बता दें कि 2015 में अमेरिकी सरकार ने डेनिस को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया था। बता दें कि एक वीडियो में डेनिस एक काटे गए इंसान के सिर के साथ दिखाई दिए थे।
और पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, किम जोंग से सही समय आने पर करुंगा मुलाकात
जानकारी के मुताबिक एफबीआई ने जनवरी 2014 में ग्रीन को डेनिस की इनवेस्टिगेशन का काम सौंपा था। ग्रीन जर्मन भाषा भी जानती थीं। इनवेस्टिगेशन के दौरान करीब 6 महीने बाद ग्रीन सीरिया गईं। वहां पर जाकर उन्होंने डेनिस से शादी कर ली। ग्रीन चिकोस्लोवाकिया की रहने वाली हैं। यह ग्रीन की दूसरी शादी थी।
डेनिस से शादी के बाद ग्रीन ने एक अमेरिकी को चिट्ठी में बताया था कि उन्होंने बड़ी गलती की है। उन्होंने लिखा था, 'मैं बहुत बर्बर महौल में जी रही हूं, मुझे नहीं पता मैं कितने दिन यहां पर जिंदा रह पाऊंगी।' शादी करने के बाद ग्रीन 1 महीने के अंदर ही ग्रीन वापस अमेरिका पहुंची जहां पर उन्हें 2 साल के लिए जेल भेजा गया।
और पढ़ें: ड्रैगन ने बदली चाल, कश्मीर समस्या को सुलझाने के लिए आगे आयेगा चीन
Source : News Nation Bureau