मौलाना फजलुर रहमान ने इमरान खान पर इस्तीफे का दबाव बनाने के लिए लिया ये बड़ा फैसला

राजधानी में लाखों समर्थकों के साथ डटे मौलाना फजलुर रहमान के दल जमीयत उलेमाए इस्लाम-एफ (जेयूआई-एफ) ने बुधवार को इमरान खान पर दबाव बनाने के लिए ये निर्णय लिया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
मौलाना फजलुर रहमान ने इमरान खान पर इस्तीफे का दबाव बनाने के लिए लिया ये बड़ा फैसला

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

पाकिस्तान में राजनैतिक गतिरोध और बढ़ गया है. राजधानी में लाखों समर्थकों के साथ डटे मौलाना फजलुर रहमान के दल जमीयत उलेमाए इस्लाम-एफ (जेयूआई-एफ) ने बुधवार को साफ कर दिया कि उसका प्रदर्शन प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे तक जारी रहेगा. जेयूआई-एफ की केंद्रीय समिति की बैठक हुई. इसमें फैसला लिया गया कि इमरान खान के इस्तीफे तक आजादी मार्च को जारी रखा जाएगा. पार्टी नेता मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी ने बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी दी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र: संजय राउत बोले- सरकार बनाने का नहीं मिला कोई प्रस्ताव तो कांग्रेस ने शिवसेना को दी ये नसीहत

इस्लामाबाद में बारिश के कारण प्रदर्शनकारियों को हो रही दिक्कत पर इमरान खान द्वारा प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश को भी जेयूआई-एफ ने खारिज कर दिया. मौलाना हैदरी ने कहा, "प्रधानमंत्री अपनी मदद को अपनी जेब में रखें. हमने अपनी व्यवस्था की हुई है. हमारे लोग अपनी तैयारी करके आए हैं. बारिश तो अल्लाह की रहमत है, समस्या हुक्मरान हैं."

यह भी पढ़ेंः अयोध्या: राम चबूतरा, सीता रसोई व आंगन से दावा छोड़ने को तैयार, लेकिन ये जगह चाहिए: मौलाना अरशद मदनी

इमरान ने बीती रात बारिश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से कहा था कि वे धरनास्थल पर जाएं और वहां लोगों को हो रही परेशानियों को हल करें. जेयूआई-एफ के ताजा रुख ने एक बार फिर पाकिस्तान में राजनैतिक तनाव बढ़ा दिया है. इससे पहले कुछ सुलह-सफाई की आवाजें सामने आई थीं. खुद मौलाना फजल ने कहा था कि अगर सरकार मसले का समाधान निकालना चाहती है और उसके पास कोई बीच का रास्ता है, तो वह उन्हें उस बारे में बताए. लेकिन, अब इमरान के इस्तीफे तक प्रदर्शन जारी रखने के ऐलान ने एक बार फिर गतिरोध बढ़ा दिया है.

Fazal Ur Rehman pakistan Azadi March imran-khan
      
Advertisment