अमेरिका (America) में एक बाप ने 40 साल की उम्र में अपनी बेटी से ही संबंध बनाए और उससे विवाह भी कर लिया था. अर्थात उसकी बेटी ही उसकी पत्नी थी. 21 साल की बेटी के साथ संबंध बनाने और शादी करने के जुर्म में बाप को जेल की सजा सुनाई गई है. यह मामला अमेरिका के नेब्रास्का (Nebraska of America) का है. सजा हॉल काउंटी डिस्ट्रिक्ट जज ने ट्रैविस फील्डग्रोव को 2 साल जेल की सजा दी, जबकि बेटी को बाद में सजा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें ः World Cup, AUS vs AFG, Live: अफगानिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 21 साल की बेटी ने इसलिए अपने पिता के साथ संबंध बनाया, क्योंकि वह चाहती थी कि उसकी सौतेली बहन इर्ष्या करे. इससे पहले काफी साल तक अलग रहने के बाद बेटी अपने पिता फील्डग्रोव को तलाश करने में सफल रही थी. कोर्ट में ट्रैविस ने स्वीकार किया कि उन्होंने लंबे वक्त तक अलग रहने वाली बेटी से संबंध बनाए. सगे-संबंधी से यौन संबंध बनाने के आरोपों में उन्हें दोषी करार दिया गया है.
यह भी पढ़ें ः प्यार के लिए घर-परिवार छोड़ कोर्ट दौड़ीं 'राधा', जानें अदालत ने क्या कहा
पिता को 21 साल की बेटी समांथा कर्शनर से कोई संपर्क नहीं करने को कहा गया है. बीते साल 1 अक्टूबर को दोनों ने शादी कर ली थी. डीएनए टेस्ट से दोनों के संबंध की पुष्टि हुई. पिता और बेटी ने माना था कि उनके बीच रोमांटिक और सेक्शुअल रिलेशनशिप डेवलप हो गया था. बेटी ने पुलिस को बताया कि उसने 3 साल पहले अपनी मां को बताया था कि वह अपने पिता के बारे में जानना चाहती है. मां ने ही बाप और बेटी की मुलाकात कराई थी.
यह भी पढ़ें ः अपना दल का भाजपा में नहीं होगा विलय, जानिए क्यों
दोनों ने पुलिस को बताया कि पहली मुलाकात के करीब 3 साल बाद तक उनके बीच बाप-बेटी का रिश्ता था. कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील ने कहा था कि पिता को ब्रेन इन्जरी हुई थी और वे हाई फंक्शनिंग व्यक्ति नहीं हैं.
- HIGHLIGHTS
- अमेरिका के नेब्रास्का में पिता ने रिश्ते को किया शर्मसार
- पिता ने लंबे वक्त तक अलग रहने वाली बेटी से संबंध बनाए
- अमेरिका की अदालत ने पिता को इतने साल की सुनाई सजा