/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/07/88-685268331-juinai_6.jpg)
प्रसिद्ध टेलीविजन व्यक्तित्व और फैशन डिजाइनर जुनैद जमशेद और उनके परिवार की पाकिस्तान के एबटाबाद में हुए विमान हादसे में मौत हो गई। पाकिस्तानी फिल्म 'खुदा के लिए' जुनैद जमशेद के जीवन से प्रेरित थी। 1986 में जमशेद 'दो पल का' से बहुत नाम कमाया था।
उनका बैंड देशभक्ति गीत दिल दिल पाकिस्तान की सफलता के काफी लोकप्रिय हो गया। जमशेद का पहला एलबम 1987 में आया और उन्हें राष्ट्रव्यापी शोहरत के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।
इस एलबम के 'दिल दिल पाकिस्तान' और 'तुम मिल गये' गीत ने पाकिस्तान के रॉक संगीत उद्योग को विकसित करने में काफी मदद की।
It is confirmed that my friend & neighbour Junaid Jamshed was indeed on the unfortunate flight. Allah have mercy. #PIA
— Fakhr-e-Alam (@falamb3) December 7, 2016
har Dil DIl Pakistan aaj udaas hogaya....hamara aik dost hum sey juda hogaya...Junaid Jamshaid a Pakistani icon forever.
— Fakhr-e-Alam (@falamb3) December 7, 2016