फेमस गायक और फैशन डिजाइनर जुनैद जमशेद की एबटाबाद विमान हादसे मे मौत

प्रसिद्ध टेलीविजन व्यक्तित्व और फैशन डिजाइनर जुनैद जमशेद और उनके परिवार की पाकिस्तान के एबटाबाद में हुए विमान हादसे में मौत हो गई। पाकिस्तानी फिल्म 'खुदा के लिए' जुनैद जमशेद के जीवन से प्रेरित थी।

प्रसिद्ध टेलीविजन व्यक्तित्व और फैशन डिजाइनर जुनैद जमशेद और उनके परिवार की पाकिस्तान के एबटाबाद में हुए विमान हादसे में मौत हो गई। पाकिस्तानी फिल्म 'खुदा के लिए' जुनैद जमशेद के जीवन से प्रेरित थी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
फेमस गायक और फैशन डिजाइनर जुनैद जमशेद की एबटाबाद विमान हादसे मे मौत

प्रसिद्ध टेलीविजन व्यक्तित्व और फैशन डिजाइनर जुनैद जमशेद और उनके परिवार की पाकिस्तान के एबटाबाद में हुए विमान हादसे में मौत हो गई। पाकिस्तानी फिल्म 'खुदा के लिए' जुनैद जमशेद के जीवन से प्रेरित थी। 1986 में जमशेद 'दो पल का' से बहुत नाम कमाया था।

Advertisment

उनका बैंड देशभक्ति गीत दिल दिल पाकिस्तान की सफलता के काफी लोकप्रिय हो गया। जमशेद का पहला एलबम 1987 में आया और उन्हें राष्ट्रव्यापी शोहरत के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।

इस एलबम के 'दिल दिल पाकिस्तान' और 'तुम मिल गये' गीत ने पाकिस्तान के रॉक संगीत उद्योग को विकसित करने में काफी मदद की।

Abbottabad Junaid Jamshed Pia Flight Pk661 Crash
Advertisment