फिर हैक हुआ फेसबुक, यूजर्स का निजी डाटा हुआ चोरी, कंपनी ने मांगी माफी

कंपनी का मानना है कि हैकर्स ने फेसबुक के फीचर 'View As' को यूजर्स के अकाउंट को हैक करने के लिए इस्‍तेमाल किया था.

कंपनी का मानना है कि हैकर्स ने फेसबुक के फीचर 'View As' को यूजर्स के अकाउंट को हैक करने के लिए इस्‍तेमाल किया था.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
Facebook ला रहा दिमाग पढ़ने वाली डिवाइस, आप सोचेंगे और हो जाएगा टाइप

एक बार फिर फेसबुक के यूजर्स के डाटा चोरी होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस बार करीब पांच करोड़ यूजर्स की डाटा चोरी हो गई है. फेसबुक ने शुक्रवार को बताया कि एक सुरक्षा में खामियों के कारण ऐसा हुआ और इसी कारण हैकर्स ने यूजर्स के खातों पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि फेसबुक ने इस खामी को अभी दूर कर दिया है और साइबर क्राइम शाखा को जानकारी दे दी है.

Advertisment

कंपनी का मानना है कि हैकर्स ने फेसबुक के फीचर 'View As' को यूजर्स के अकाउंट को हैक करने के लिए इस्‍तेमाल किया था. जो भी यूजर्स इस फीचर से प्रभावित हुए उनसे कहा गया है कि वह अपने अकाउंट को शुक्रवार तक दोबारा लॉगिन कर लें.

इसे भी पढ़ेंः 6 जीबी रैम के साथ VIVO V11 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और क्या है खासियत

कंपनी के मुताबिक सुरक्षा उपायों से जुड़े खामियों को ठीक कर लिया है और इस सारी घटना की जानकारी हेड ऑफ सिक्‍योरिटी को दे दी गई है. हालांकि फेसबुक ने बताया कि जांच शुरू हो गई है. हालांकि पता नहीं चल पाया है कि हैक किए हुए अकाउंट से डाटा चोरी हुआ है या नहीं.

Source : News Nation Bureau

Facebook mark zuckerberg Facebook security
Advertisment