नाजी प्रतीक चिह्न का इस्तेमाल करने पर फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप का हटाया विज्ञापन, जानें फिर क्या हुआ

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और देश के उप राष्ट्रपति माइक पेंस के उन प्रचार विज्ञापनों को हटा दिया है, जिनमें लाल रंग के उल्टे त्रिकोण को इस्तेमाल किया गया था.

author-image
Deepak Pandey
New Update
donald trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( Photo Credit : फाइल फोटो)

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और देश के उप राष्ट्रपति माइक पेंस के उन प्रचार विज्ञापनों को हटा दिया है, जिनमें लाल रंग के उल्टे त्रिकोण को इस्तेमाल किया गया था. इस संकेत का इस्तेमाल नाजियों ने राजनीतिक कैदियों, साम्यवादियों और हिरासत केंद्रों में बंद अन्य लोगों के लिए किया था. कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपने एक बयान में कहा कि यह विज्ञापन, 'संगठित घृणा के खिलाफ उनकी नीतियों का उल्लंघन करता है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मोहम्‍मद शमी बोले, मैं डीजल इंजन की तरह हूं, जानिए क्‍यों कही ये बात

कंपनी की सुरक्षा नीति प्रमुख नैथेनियल ग्लीचर ने बृहस्पतिवार को प्रतिनिधि सभा की खुफिया समिति के समक्ष विज्ञापन हटाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि फेसबुक घृणा फैलानी वाली विचारधारा से जुड़े किसी भी संकेत को दिखाने की अनुमति तब तक नहीं देता, ‘जब तक कि वह किसी संदर्भ के साथ या निंदा करने के लिए इस्तेमाल न किया जाए.’ ग्लीचर ने कहा कि जब इन दोनों में से किसी भी मकसद से प्रतीक चिन्ह का इस्तेमाल नहीं किया जाता, तो हम इसे फेसबुक मंच पर दिखाने की अनुमति नहीं देते हैं और हटा देते हैं. हमने इस मामले में भी यही किया और जहां कहीं भी इस संकेत का इस्तेमाल किया जाएगा, हम इसी तरह के कदम उठाएंगे. इस विज्ञापन को बुधवार को जारी किया गया था.

डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान के संपर्क निदेशक टिम मुर्तो ने कहा कि लाल रंग के इस त्रिकोण का इस्तेमाल फासीवादी और धुर दक्षिणपंथ विरोधी, वामपंथी आंदोलन (एंटीफा) ने किया था, इसलिए इसका इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि यह प्रतीक चिन्ह ‘एंटी-डिफेमेशन लीग’ में घृणा फैलाने वाले प्रतीक चिन्हों की सूची में शामिल नहीं है. हालांकि एंटी डिफेमेशन लीग ने इसको विवादित बताया कि इस संकेत का इस्तेमाल एंटीफा द्वारा होता है.

यह भी पढ़ेंः सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाए गए ओवैसी, PM मोदी को लिखा पत्र, कहा...

संगठन ने कहा कि यह त्रिकोण उनके डेटाबेस में इसलिए नहीं है क्योंकि वे इस सूची में सिर्फ आधुनिक चरमपंथियों और श्वेत वर्चस्ववादियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले संकेतों को रखते हैं. और यह त्रिकोण पुराना ऐतिहासिक संकेत है. एडीएल के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी जोनाथन ग्रीनब्लाट ने एक बयान में कहा कि विरोधियों पर हमले करने के लिए इस संकेत का इस्तेमाल करना घृणास्पद और चिंता पैदा करने वाला है.

इस संकेत का इस्तेमाल खास तौर पर नाजी शासन में राजनीतिक कैदियों या यातना शिविरों में रखे गए लोगों के लिए किया जाता था. एंटीफा शब्द का इस्तेमाल धुर वामपंथी सोच रखने वाले उन लोगों के लिए किया जाता है, जो फासीवाद का विरोध करते है और संगठनात्मक ढांचे से नहीं बल्कि विचारधारा से बंधे होते हैं. ट्रंप ने अमेरिका में हाल के विरोध प्रदर्शनों में भड़की हिंसा के लिए एंटीफा को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों के पास इस संबंध में सबूत न के बराबर हैं.

US President Nazi Insignia Trump Advertisement Donald Trump Facebook
      
Advertisment