आपदा में बचाव के लिए फेसबुक ने शुरू किया संकट प्रतिक्रिया केंद्र

फेसबुक के उत्पाद निदेशक (सोशल गुड) माइक नोवाक ने गुरुवार को एक पोस्ट में कहा, 'संकट के दौरान लोगों की और अधिक मदद के लिए हमने फेसबुक समुदाय द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रकाशित लेख, वीडियो और फोटो के लिंक भी देना शुरू किया है।'

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
आपदा में बचाव के लिए फेसबुक ने शुरू किया संकट प्रतिक्रिया केंद्र

फेसबुक ने नया संकट प्रतिक्रिया केंद्र शुरू किया है

किसी आपदा या दुर्घटना के दौरान अपने यूजर्स की मदद के लिए फेसबुक ने नया संकट प्रतिक्रिया केंद्र शुरू किया है, जहां लोगों को हाल के आपदाओं की जानकारी मिलेगी तथा सोशल मीडिया पर संकट प्रतिक्रिया टूल्स मिलेंगे, जिसमें सेफ्टी चेक इन, कम्यूनिटी हेल्प और संकट प्रभावित लोगों की मदद के लिए फंड जुटाने जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Advertisment

इसमें सभी फीचर्स एक ही जगह मिलेंगे। फेसबुक के उत्पाद निदेशक (सोशल गुड) माइक नोवाक ने गुरुवार को एक पोस्ट में कहा, 'संकट के दौरान लोगों की और अधिक मदद के लिए हमने फेसबुक समुदाय द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रकाशित लेख, वीडियो और फोटो के लिंक भी देना शुरू किया है।'

यह भी पढ़ें: रायन स्कूल मर्डर: हरियाणा सरकार ने CBI को सौंपी प्रद्युम्न हत्या मामले की जांच

नोवाक ने कहा, 'आने वाले हफ्तों में फेसबुक पर आपदा प्रतिक्रिया केंद्र शुरू कर दी जाएगी, यह डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर काम करेगा।' जब भी कोई संकट आता है, लोग अपने मित्रों और परिवार वालों को अपने सुरक्षित होने से अवगत कराने के लिए 'सेफ्टी चेक' फीचर का इस्तेमाल करते हैं।

नोवाक ने ये भी कहा, 'यह जैसे अभी काम करता है आगे भी आपदा पेज पर दिखेगा। अगर आप किसी प्रभावित क्षेत्र में हैं तो यह फीचर आपको दिखाई देगा।'

यह भी पढ़ें: स्वदेशी अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण, जल्द हो सकता है IAF में शामिल

Source : IANS

response center Crisis Social Media Disaster relief Facebook
      
Advertisment