LGBT प्राइड मंथ के मौके पर फेसबुक ने शामिल किया रेनबो वाला ईमोजी

फेसबुक ने हर साल जून में मनाए जाने वाले एलजीबीटी प्राइड मंथ के मौके पर एक इंद्रधनुषी ईमोजी शामिल किया है।

फेसबुक ने हर साल जून में मनाए जाने वाले एलजीबीटी प्राइड मंथ के मौके पर एक इंद्रधनुषी ईमोजी शामिल किया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
LGBT प्राइड मंथ के मौके पर फेसबुक ने शामिल किया रेनबो वाला ईमोजी

फेसबुक ने हर साल जून में मनाए जाने वाले एलजीबीटी प्राइड मंथ के मौके पर समुदाय के प्रति अपना समर्थन जाहिर करते हुए एक इंद्रधनुषी ईमोजी शामिल किया है। फेसबुक की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'दुनियाभर में प्राइड (एलजीबीटी प्राइड मंथ) का जश्न मनाया जा रहा है। फेसबुक को इस विस्तृत समुदाय का समर्थन करने को लेकर गर्व है।'

Advertisment

फेसबुक ने साथ ही कहा कि इस साल फेसबुक पर होने वाले 7,500 से अधिक प्राइड कार्यक्रमों में 15 करोड़ लोगों के शामिल होने की योजना है।

फेसबुक ने अपने कैमरे में प्राइड थीम वाले फ्रेम भी शामिल किए हैं। साथ ही इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने यूजर्स को उनके न्यूज फीड्स पर 'हैप्पी प्राइड' का शुभकामना संदेश भी भेजा है।

यूजर्स को साथ ही फेसबुक के संदेश पर प्रतिक्रिया करने पर अपने न्यूजफीड में सबसे ऊपर एक विशेष एनिमेशन भी दिखाई दे सकता है।

इसे भी पढ़ें: अब फेसबुक ऐप 'आर्डर फूड' भेजेगा आपके घर में भोजन

Source : IANS

lgbt Facebook
Advertisment