Advertisment

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग बने दूसरी बेटी 'अगस्त' के पिता, लिखा खत

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग दूसरी बार बेटी के पिता बन गए है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग बने दूसरी बेटी 'अगस्त' के पिता, लिखा खत
Advertisment

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग दूसरी बार बेटी के पिता बन गए है। इस बात की जानकारी उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर दी। साथ ही उन्होंने अपनी फैमिली की तस्वीर शेयर की। इस पोस्ट को अब तक तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 21 बजार से शेयर कर चुके हैँ। 

जुकरबर्ग ने अपनी दूसरी बेटी का नाम 'अगस्त' रखा है। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने 'अगस्त' के लिए एक खत भी लिखा। उन्होंने खत में लिखा,' डियर अगस्त, इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है। तुम्हारी मां और मैं तुम्हें देखकर बहुत उत्साहित है। जब तुम्हारी बहन का जन्म हुआ था तब भी हमने दुनिया के बारे में खत लिखा था। अब तुम्हारा जन्म हुआ है, तुम एक ऐसे दुनिया में रहोगी जहां तुम्हें बेहतर शिक्षा मिलेगी , बिमारियां कम होंगी, मजबूत समुदाय और बेहतर समानताएं होगीं।' 

अपने नए मेहमान के स्वागत के लिए जुकरबर्ग पैटर्निटी लीव पर है। बता दें कि जब 2015 में उनकी बेटी मैक्स का जन्म हुआ था, तब भी उन्होंने दो महीने की पैटर्निटी लीव ली थी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका: टेक्सास तट से टकराया तूफानी चक्रवात हार्वे, जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित

Source : News Nation Bureau

mark zuckerberg
Advertisment
Advertisment
Advertisment