फेसबुक ने नफरत फैलाने और हिंसा भड़काने में शामिल म्यांमार के 4 समूहों पर लगाया प्रतिबंध

फेसबुक ने अराकान आर्मी, म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी, काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी और ताआंग नेशनल लिबरेशन आर्मी को 'खतरनाक संगठनों' के रूप में नामित किया है.

फेसबुक ने अराकान आर्मी, म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी, काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी और ताआंग नेशनल लिबरेशन आर्मी को 'खतरनाक संगठनों' के रूप में नामित किया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
फेसबुक ने नफरत फैलाने और हिंसा भड़काने में शामिल म्यांमार के 4 समूहों पर लगाया प्रतिबंध

Facebook

फेसबुक ने म्यांमार में नफरत फैलाने और हिंसा भड़काने में शामिल चार समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया है. फेसबुक ने अराकान आर्मी, म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी, काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी और ताआंग नेशनल लिबरेशन आर्मी को 'खतरनाक संगठनों' के रूप में नामित किया है. सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा 'इन सशस्त्र समूहों पर अब फेसबुक ने प्रतिबंध लगा दिया है और हम इन समूहों की प्रशंसा, समर्थन और प्रतिनिधित्व वाले पोस्ट भी हटा देंगे.'

Advertisment

अगस्त के बाद से फेसबुक ने ऐसे तीन नेटवर्क को बंद किया है जो अपने और अपने कार्यो के बारे में गलत सूचना दे रहे थे और साथ ही नफरत और गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए म्यांमार के कुछ सैन्य अधिकारियों को भी प्रतिबंधित किया है.

कंपनी ने कहा, 'इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि ये संगठन नागरिकों के खिलाफ हमलों के लिए जिम्मेदार हैं और म्यांमार में हिंसा फैलाने में लगे हैं. हम उन्हें तनाव बढ़ाने के लिए हमारी सेवाओं का उपयोग करने से रोकना चाहते हैं.'

और पढ़ें: बच्चे इंटरनेट पर क्या देख रहे हैं, इसकी निगरानी नहीं करते 60 फीसदी परिजन: Survey

म्यांमार में नफरत फैलाने से अपने मंच के दुरुपयोग को रोकने के लिए पर्याप्त कदम न उठाने पर आलोचनाओं से घिरने के बाद फेसबुक ने नवंबर में सोशल नेटवर्क को सुरक्षित स्थान बनाने के लिए लोगों, प्रौद्योगिकी और साझेदारी में अधिक निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई थी.

Source : IANS

World News Social Media Myanmar Facebook
Advertisment