Advertisment

कनाडा पर जमकर बरसे एस जयशंकर- यूएस की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी में भारत-कनाडा विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कराडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
s jaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर( Photo Credit : ANI)

India-Canada Row : विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी में भारत-कनाडा विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कराडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए हैं. कनाडा के सारे आरोप निराधार हैं. हमने कनाडा से सबूतों की मांग की है. हम कनाडा से सबूत मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. कुछ सबूत दिए जाएंगे तो हम गौर करेंगे. एस जयशंकर (S Jaishankar) ने आगे कहा कि हमारे राजनयिक कनाडा में असुरक्षित हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : CM पेमा खांडू बोले- हर बात में टांग अड़ाना बंद करे चीन, अरुणाचल प्रदेश का सपना...  

एस जयशंकर ने आगे कहा कि इंडो-पैसिफिक से संबंधित, पिछले 6 वर्षों में एक और अवधारणा ने जोर पकड़ा वह क्वाड है. पहली बार 2007 में इसका प्रयास किया गया था, लेकिन यह टिक नहीं पाया और फिर एक दशक के बाद 2017 में इसे पुनर्जीवित किया गया. 2017 में, यह अमेरिका में नौकरशाही स्तर पर किया गया, 2019 में यह एक मंत्री मंच बन गया और 2021 में यह यह एक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मंच बना... यह लगातार मजबूत होता जा रहा है और हमें अगले साल भारत में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का सौभाग्य मिलेगा.

Advertisment

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि हम आज जिस दुनिया में रहते हैं, वह काफी हद तक पश्चिमी निर्मित है. अब, यदि आप दुनिया की तरफ देखें, तो पिछले 8 वर्षों में स्पष्ट रूप से भारी परिवर्तन हुआ है... अब, भारत के लिए, जब हम बड़े पैमाने पर पश्चिमी निर्मित दुनिया का सामना करते हैं. जाहिर है, हम उन बदलावों को प्रोत्साहित करना, सुविधाजनक बनाना, प्रेरित करना और दबाव डालना चाहेंगे जिनकी बेहद जरूरत है... इसलिए जहां तक भारत के संबंध में मैं यह ध्यान में रखता हूं. भारत गैर-पश्चिमी है, पश्चिम विरोधी नहीं है..."

Advertisment

यह भी पढ़ें : उज्जैन रेप केस पर बोले दिग्विजय सिंह- ये शर्म की बात है, मैं MP का नागरिक होने के नाते...

उन्होंने आगे कहा कि हम आज यह मानते हैं कि जब सबसे अधिक आबादी वाला देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में नहीं है, जब पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वहां नहीं है, जब 50 से अधिक देशों का महाद्वीप वहां नहीं है. संयुक्त राष्ट्र में जाहिर तौर पर विश्वसनीयता की कमी है और काफी हद तक प्रभावशीलता की भी. जब हम दुनिया के पास जाते हैं, तो हम उसको नीचे गिराने जैसे दृष्टिकोण के साथ नहीं जाते। यह अहम है कि हम इसे बेहतर, कुशल, उद्देश्यपूर्ण बनाने के लिए क्या कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

MEA S Jaishankar Jaishankar in Washington DC External Affairs Minister India Canada Row
Advertisment
Advertisment