सीरिया में संघर्ष विराम के बावजूद हुई बमबारी, 6 लोगों की मौत

घटना में 10 अन्य घायल हो गए, जिनमें अधिकांश महिलाएं व बच्चे हैं।

घटना में 10 अन्य घायल हो गए, जिनमें अधिकांश महिलाएं व बच्चे हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सीरिया में संघर्ष विराम के बावजूद हुई बमबारी, 6 लोगों की मौत

File Photo- Getty images

रूस तथा तुर्की के बीच संघर्ष विराम के प्रभाव में आने के बावजूद सीरिया में गुरुवार को बमबारी हुई। जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। सीरिया में काम करने वाली ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा कि देश के दक्षिणी शहर दारा में सरकारी सुरक्षाबलों द्वारा किए गए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा तथा दो महिलाएं शामिल हैं।

Advertisment

समाचार एजेंसी एफे न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसओएचआर को दमिश्क में एक अन्य हमले की खबर मिली है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना में 10 अन्य घायल हो गए, जिनमें अधिकांश महिलाएं व बच्चे हैं।

उत्तरी प्रांत अलेप्पो के कफर हमराह कस्बे में सरकारी सुरक्षाबलों द्वारा किए गए हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इस बीच, एसओएचआर ने कहा कि विद्रोही बलों ने अलेप्पो में सरकार नियंत्रित इलाकों पर हमले को अंजाम दिया।

एसओएचआर के सूत्रों के मुताबिक, अल-माजरा जिले में जहां रूसी दूतावास है, वहां एक विस्फोटक के गिरने से एक विस्फोट हुआ।

सीरिया में विपक्ष का समर्थन करने वाला तुर्की तथा राष्ट्रपति बशर-अल-असद शासन के मुख्य सहयोगी रूस ने बुधवार को पूरे देश में संघर्ष विराम की घोषणा की।

संघर्ष विराम बुधवार आधी रात से प्रभावी हुआ है।

Source : IANS

syria Syria Attack Explosions explosions rocks in syria
      
Advertisment