/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/02/balaste-95.jpg)
अफगानिस्तान एक बार फिर से धमाके से दहल उठा है. अफगानिस्तान के कुंदुज शहर के बाहरी इलाके में बम ब्लास्ट हुआ है. सूत्रों के मुताबिक 6 सुरक्षाबलों की इस धमाके में मौत हुई है.
TOLO News: Explosion reported on the outskirts of Kunduz city, Afghanistan. Sources say it has left six security force members dead.
— ANI (@ANI) September 2, 2019
बता दें कि अफगानिस्तान में आए दिन सुरक्षाबलों और तालिबानियों के बीच मुठभेड़ हो रहा है. और तालिबानी नापाक हरकत को अंजाम देने के लिए ब्लास्ट कर रहे हैं. रविवार को अफगानिस्तान के बागलान प्रांत में सुरक्षा बलों और तालिबानी आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 9 लोग मारे गए वहीं 27 लोग जख्मी हो गए. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि तालिबानी आतंकवादियों ने रविवार तड़के पुल-ए-खुमरी के हुसैन खिल तथा जमान खिल इलाके में सुरक्षा बलों पर हमला किया.