अफगानिस्तान के काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास आतंकियों ने फिदायिन हमला किया है। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं 22 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि एक आतंकी ने खुद को अमेरिकी दूतावास के पास खुद को उड़ा लिया। घटना काबुल के PD9 मसूद स्क्वेयर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि नाटो के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया गया।
सभी गायलों को वजीर अकबर खान अस्पताल ले जाया गया। इस घटना में विदेशी बलों का एक गश्ती वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस हमले को एक बुजुर्ग ने अंजाम दिया।
अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है।
यह हमला तालिबान के उस ऐलान के बाद हुआ है, जिसमें आतंकवादी संगठन ने सरकार और सुरक्षाबलों पर अधिक हमले करने की चेतावनी दी थी।
Source : News Nation Bureau